सरकारी जमीन पर चला तड़के का सबसे बड़ा अभियान, रामनगर के पुछड़ी इलाके में अवैध कब्जे हटाकर पूरा क्षेत्र खाली कराया गया

रामनगर के पुछड़ी क्षेत्र में आज सुबह कुछ ऐसा हुआ जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सरकारी जमीन पर बने अवैध अतिक्रमण को हटाने के…

IMG 20251207 WA0051

रामनगर के पुछड़ी क्षेत्र में आज सुबह कुछ ऐसा हुआ जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सरकारी जमीन पर बने अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम सुबह होते ही वहां पहुंच गई और फॉरेस्ट जमीन को खाली कराने का काम शुरू कर दिया।

सुबह के हल्के अंधेरे में जेसीबी मशीनें और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। कब्जाधारियों को पहले नोटिस देकर बता दिया गया था कि यह जमीन सरकारी है और इस जमीन को उन्हें खाली करना ही होगा। रविवार की सुबह टीम ने सभी निर्माण तोड़कर पूरा इलाका साफ कर दिया। आसपास मौजूद लोग दूर से ही पूरी कार्रवाई को देख रहे थे, जबकि पुलिस किसी भी स्थिति को संभालने के लिए मौके पर डटी रही।

कार्रवाई के बाद भी क्षेत्र में पुलिस बल की मौजूद है। ताकि कोई गड़बड़ी या विवाद खड़ा न हो। सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने की कोशिशों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। किसी तरह की भड़काऊ टिप्पणी या सरकारी काम पर आरोप लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

यह अभियान नैनीताल के एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी के देखरख में हुआ। उन्होंने कहा कि कि सरकारी जमीन को किसी भी हालत में कब्जा नहीं बनने दिया जाएगा और जो भी इस तरह की हरकत करेगा उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

सरकारी जमीन को खाली कराने का यह अभियान फिलहाल जारी रहेगा और जिन भी जगहों पर अतिक्रमण मिला है वहां इसी तरह कार्रवाई की तैयारी है।

Leave a Reply