सरहद की रेत में छिपी मोहब्बत की दहशत, पाकिस्तानी युवक प्यार बचाने की कोशिश में बाड़मेर की सीमा तक आ पहुंचा

राजस्थान के बाड़मेर जिले से ऐसी कहानी सामने आई है, जिसे सुनकर किसी फिल्मी किस्से की याद आ जाए, लेकिन यह पूरी तरह हकीकत है।…

n69184140717649234605086cb11cca5b3c040fd12845aaf67cf172536272c6878b9741380a348c69dbb51e

राजस्थान के बाड़मेर जिले से ऐसी कहानी सामने आई है, जिसे सुनकर किसी फिल्मी किस्से की याद आ जाए, लेकिन यह पूरी तरह हकीकत है। सीमावर्ती इलाके सेड़वा में पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आया एक युवक प्रेमिका के घरवालों से बचते-बचते इंटरनेशनल बॉर्डर पार कर भारतीय जमीन पर पहुंच गया। गांव वालों ने जब उसे खेत के पास संदिग्ध हालत में देखा, तो तुरंत BSF को सूचना दी और कुछ ही मिनटों में उसे पकड़ लिया गया।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम हिंदाल बताया और यह स्पष्ट किया कि वह सिंध के मीठी जिले का रहने वाला है। उसके मुताबिक पड़ोस में रहने वाली एक महिला से उसका प्रेम संबंध था। जब यह बात घर वालों को पता चली तो उन्होंने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। गिरफ्तारी के डर में वह भागकर बॉर्डर पार कर गया और भारतीय सीमा में करीब 300 मीटर अंदर घुस आया। यहां वह एक खेत में बने गायों के बाड़े में छिपा बैठा था, जहां अचानक खेत पहुंचे ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ गई।

ग्रामीणों को युवक की हरकतें संदिग्ध लगीं, जिसके बाद उन्होंने BSF को जानकारी दी। सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त पूछताछ में पाया कि युवक के पास कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला और न ही कोई राष्ट्रविरोधी गतिविधि का संकेत मिला। बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि सारी जांच के बाद युवक को वापस पाकिस्तान भेजने के लिए BSF को पत्र लिखा गया है।

यह घटना ऐसी पहली नहीं है, जब प्यार के चलते बॉर्डर पार करने का मामला सामने आया हो। इससे पहले नवंबर 2020 में भी बाड़मेर के कुम्हारों का टीबा के युवक गेमराराम ने प्रेम प्रसंग उजागर होने के बाद रात में घर छोड़कर पाकिस्तान की ओर बॉर्डर पार कर दिया था। उसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और लगभग 28 महीने बाद 2023 में वह वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौटा था।

सीमा के दोनों ओर ऐसी कहानियां कभी-कभी सामने आती रही हैं, जहां डर, मोहब्बत और हालात मिलकर इंसान को सरहदें लांघने तक मजबूर कर देते हैं।

Leave a Reply