युवक पर गुलदार ने किया हमला,घायल

अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के बेतालघाट में एक युवक को गुलदार ने हमला कर उसे घायल कर दिया। गुलदार के हमले में घायल…

A 17-year-old boy returning from playing cricket in Devprayag was killed by a leopard, his mutilated body was found

अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के बेतालघाट में एक युवक को गुलदार ने हमला कर उसे घायल कर दिया।


गुलदार के हमले में घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।


वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत ततेश मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को प्रात: 9:30 बजे रानीखेत वन क्षेत्र अन्तर्गत नवीन चन्द्र पुत्र बाला दत्त ग्राम पटोड़ी, तहसील बेतालघाट को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया।


उन्होंने बताया कि दूरभाष पर सूचना प्राप्त होने पर वन विभाग से क्यूआरटी टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेतलाघाट में जाकर घायल व्यक्ति के परिजनों से मुलाकात की तथा सम्पूर्ण उपचार के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति के शरीर व सिर पर गुलदार के पंजो द्वारा किये घाव पाये गये। गम्भीरता को देखते हुए चिकित्साधिकारियों द्वारा व्यक्ति को हल्द्वानी जाकर उपचार हेतु सलाह दी गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी व उप प्रभागीय वनाधिकारी, रानीखेत के निर्देशन में गुलदार आंतकित क्षेत्र में वन विभाग द्वारा क्यूआरटी टीम एवं बिल्लेख अनुभाग के कर्मचारियों द्वारा नियमित गश्त करने के साथ ही कैमरा ट्रेप एवं ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply