हरियाणा के जिंद शहर की चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली कुछ बच्चियों ने अपने ही तीन प्रोफेसरों पर बेहद गंभीर तरह के आरोप लगा दिए हैं। एक छात्रा ने तो सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय , महिला आयोग , शिक्षा मंत्री , राज्यपाल और मुख्यमंत्री तक शिकायत पहुंचा दी है। मामला ऊपर तक पहुंचा तो यूनिवर्सिटी प्रशासन भी हरकत में आया और वाइस चांसलर ने तुरंत जांच कमेटी बना दी , साथ ही तीनों आरोपित प्रोफेसरों का कैंपस में आना अगले आदेश तक रोक दिया गया।
शिकायत करने वाली बच्चियों का कहना है कि क्लास के दौरान एक प्रोफेसर अश्लील और जाति से जुड़ी बातें बोल देता था , कई बार निजी सवाल पूछकर उन्हें असहज करता रहा , कपड़ों पर भद्दे कमेंट करता रहा , इंटरनल नंबर और हाजिरी के नाम पर दबाव बनाने की कोशिश करता रहा। एक शिक्षक पर तो देर रात वीडियो कॉल करने और आपत्तिजनक फोटो भेजने तक का आरोप है। मामला बढ़ा तो महिला आयोग ने भी यूनिवर्सिटी से पूरी रिपोर्ट मांग ली है। वाइस चांसलर रामपाल सैनी का कहना है कि शिकायती पत्र मिलते ही जांच टीम बना दी गई है और अब सारी बात जांच में साफ होगी।
इधर राजनीतिक गलियारों में भी मामला गरम हो गया है। सांसद दीपेंदर हुड्डा ने इसे बेहद चिंताजनक बताते हुए पारदर्शी जांच की मांग की है। जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पुलिस को बिना देर किए एफआईआर दर्ज करनी चाहिए और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। उनका कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई ही बाकी लोगों के लिए संदेश बनेगी। दिग्विजय चौटाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी अपील की कि वह इस पूरे मामले को गंभीरता से लें और बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए तुरंत कदम उठाएं। उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि अगर सरकार ने जांच में सुस्ती दिखाई तो जेजेपी और इनसो मिलकर सड़क पर उतरेंगे और जोरदार विरोध करेंगे।
