Almora News: अस्पताल के ओपीडी में लगी मरीजों की लंबी लाइन, बदलते मौसम में लोग पड़ रहे हैं बीमार

अल्मोड़ा। बदलते मौसम की वजह से इस समय लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं। साप्ताहिक बंदी के बाद जब अस्पताल खुले तो मरीजों की…

Almora News- CDO inspected the district hospital and women hospital, gave these instructions

अल्मोड़ा। बदलते मौसम की वजह से इस समय लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं। साप्ताहिक बंदी के बाद जब अस्पताल खुले तो मरीजों की भारी भीड़ वहां दिखाई दी। ओपीडी में उपचार के लिए 705 मरीज पहुंचे। पर्ची काउंटर से लेकर डॉक्टर के कमरे तक मरीजों की लंबी लाइन लगी हुई थी।

अस्पतालों में हर तरफ मरीजों की भीड़ दिख रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में 405 और मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित बेस अस्पताल में 300 से ज्यादा मरीज उपचार के लिए पहुंचे। पर्ची काउंटर से लेकर चिकित्सक के कमरे तक मरीज दिखाई दिए सर्जन, चर्म रोग, अस्थि रोग, बाल रोग, ईएनटी, नेत्र, दंत रोग विशेषज्ञ चिकित्सक कक्षों के बाहर बीमार लोग अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।

बदलते मौसम के कारण वायरल फीवर, दमा, सर्दी-जुकाम, खांसी और पेट से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी गई। अस्पताल खुलते ही धौलादेवी, लमगड़ा, सोमेश्वर, बाड़ेछीना, ताकुला, भैंसियाछाना समेत अन्य स्थानों से लोग उपचार के लिए पहुंच गए थे।


आपको बता दे कि जो मरीज अस्पताल पहुंचे हैं वह अधिकांश खांसी, पेट दर्द बुखार, सिर दर्द आदि से पीड़ित है। ताकुला से पहुंचे एक मरीज का कहना है कि उसे तीन दिन से बुखार आ रहा था। दवा भी खाई लेकिन वह ठीक नहीं हुआ इस वजह से उसे दोबारा से अस्पताल के चक्कर काटने पड़े।


वही डॉक्टर नवीन चंद्र तिवारी सीएमओ अल्मोड़ा का कहना है कि ठंडे मौसम और घर के भीतर हीटिंग से सूखी हवा से डिहाइड्रेशन हो सकता है। इसलिए गर्म पानी और हर्बल चाय पिएं। अधिक चीनी, तले हुए खाने और ठंडे ड्रिंक्स से बचें। किसी तरह की दिक्कत होने पर नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें।