उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद देहरादून द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार में आयोजित जनपदीय बाल मेले में बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया।
यह मेला बच्चों के चेहरों पर खिली हुई मुस्कान और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि उनकी रचनात्मकता को निखारने और सामाजिक सहभागिता बढ़ाने का एक सशक्त मंच प्रदान करना था।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एमएलए मनोज तिवारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, प्रोफेसर सुशील जोशी सहित मुख्य शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट एवं खंड शिक्षा अधिकारी रवि मेहता ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान बच्चे अपने वैज्ञानिक मॉडलों, स्थानीय उत्पादों और अपनी जिज्ञासाओं के साथ मौजूद थे। सभी ने बच्चों के मॉडलों का अवलोकन किया और उनके जिज्ञासाओं को शांत किया।
विधायक मनोज तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिज्ञासा और सीखने की ललक ही सफलता की पहली सीढ़ी है। उन्होंने बच्चों को निरंतर सीखते रहने और नए कौशल सीखने के लिए प्रेरित किया। वहीं पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी ने बच्चों को “प्रश्न पूछने की आदत” विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर प्रश्न ज्ञान के नए द्वार खोलता है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट एवं खंड शिक्षा अधिकारी रवि मेहता ने बच्चों को शिक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने समय प्रबंधन, नियमित अध्ययन और तनाव मुक्त रहकर पढ़ाई करने के गुर बताए।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य यूसी पांडेय द्वारा लिखित पुस्तक ‘पाई (Pi)’ का विमोचन भी था। पुस्तक के विमोचन के अवसर पर मौजूद अतिथियों ने लेखक को बधाई दी और पुस्तक की सामग्री की सराहना की। माना जा रहा है कि यह पुस्तक गणित के रोचक और महत्वपूर्ण अंक ‘पाई’ पर एक ज्ञानवर्धक और सुलभ तथा बच्चों के लिए उपयोगी साबित होगी।
कार्यक्रम का संचालन सुंदर लाल आर्य ने किया। स्कूल के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया। इस अवसर पर हरीश रौतेला, नीरज पंत, प्रमोद तिवारी, डॉ. प्रभाकर जोशी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति, अनेक विद्यालयों के शिक्षकगण एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
