डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान महोत्सव के नॉर्थ जोन विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन द 1 व 2 दिसंबर को प्रगति मैदान, नेशनल साइंस सेंटर नई दिल्ली में हुआ।
जहां उत्तराखंड राज्य के प्रतिनिधित्व के रूप में टीम जनपद उधम सिंह नगर के डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म, खटीमा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इससे पूर्व राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2025 की प्रतियोगिता नवम्बर माह में खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में संपन्न हुई थी । जिसमें टीम प्रभारी व जिला विज्ञान समन्वयक विनीता जगदीश चौधरी के निर्देशन में उधम सिंह नगर के “डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म, खटीमा “का विज्ञान ड्रामा द्वितीय स्थान पर रहा था।
इसके बाद सभी चयनित प्रतिभागियों को नई दिल्ली में नॉर्थ जोन विज्ञान प्रतियोगिता में यह ड्रामा प्रस्तुत करना था। शिक्षिका कु0 वैष्णवी विश्वकर्मा के साथ डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी इंटर कॉलेज छिनकी फॉर्म खटीमा की 8 बच्चों की टीम द्वारा नई दिल्ली में प्रतिभाग किया गया और राष्ट्रीय स्तर पर नॉर्थ जोन विज्ञान ड्रामा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
इसके साथ ही नाट्य प्रतियोगिता में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार छात्र वंश भंडारी, बेस्ट डायरेक्टर शिक्षक सुरेश चंद्र ओली, बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर शिक्षिका वैष्णवी विश्वकर्मा को भी पुरस्कार प्राप्त हुए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. उमा शर्मा(पद्म भूषण,पद्म श्री प्राप्त), डॉ.सुमन कुमार, डॉ. रचना शर्मा, कविता द्विवेदी द्वारा विजेता टीम को सम्मानित किया गया। अब यह टीम जनवरी माह में कोलकाता में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
टीम की यह उपलब्धि उत्तराखंड राज्य के लिए अत्यधिक हर्ष एवं गौरव का विषय है ।
इस अवसर पर अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड की निदेशक बंदना गर्ब्याल , मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक हरेंद्र कुमार मिश्रा,खंड शिक्षा अधिकारी सावेद आलम, भानु प्रताप ने चयनित टीम की उपलब्धि पर विज्ञान ड्रामा के प्रतिभागियों, चंद्रकांत पनेरु प्रधानाचार्य डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी, धीरेंद्र चंद्र भट्ट मैनेजिंग डायरेक्टर,जिला विज्ञान समन्वयक विनीता जगदीश चौधरी को बधाई दी है ।
विज्ञान ड्रामा की इस उपलब्धि पर राज्य विज्ञान समन्वयक देवराज सिंह राणा,ब्लॉक विज्ञान समन्वयक निर्मल कुमार नियोलिया , प्रधानाचार्य माधवेंद्र सारस्वत, प्रेमचंद , हरीशंकर यज्ञिक, सुरेश चंद्र उप्रेती, तज्जमुल हसन, भरत सिंह, विनोद कुमार, शिवशंकर गौतम द्वारा हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
