बेंगलुरु शहर में सुरक्षा एजेंसियां उस वक्त सतर्क हो गईं जब कमिश्नर ऑफ पुलिस के आधिकारिक ईमेल पर 30 नवंबर की रात एक संदिग्ध मेल पहुंचा। इस मेल में दावा किया गया कि शहर के कई अहम ठिकानों को निशाना बनाया जाएगा। इसमें केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर शहर के नामी मॉल तक कई जगहों पर शाम के वक्त धमाका करने की बात लिखी गई है।
यह मेल ‘मोहित कुमार’ नाम के ईमेल आईडी से भेजा गया बताया जा रहा है। संदिग्ध संदेश मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल को जांच में लगा दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मेल में खुद को जैश-ए-मोहम्मद की किसी कथित टीम से जुड़ा बताया गया है और कई मॉल के नाम गिनाते हुए धमकी दी गई कि शाम सात बजे के आसपास विस्फोट किये जाएंगे।
धमकी देने वाले ने संदेश में एयरपोर्ट के साथ ओरियन मॉल, लुलु मॉल, फोरम साउथ मॉल और मंत्री स्क्वायर जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों का जिक्र किया है। पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए शहर में निगरानी बढ़ा चुकी है और हर सूचना की बारीकी से जांच की जा रही है।
