Tatkal Ticket Rules change: रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, नया नियम हुआ लागू

आपको बता दे की 1 दिसंबर 2025 से भारतीय रेलवे, बैंकिंग और दूरसंचार सेक्टर में यात्रियों ग्राहक और कारोबारी के लिए बड़े बदलाव हुए हैं।…

n69130538717646447295356eab04a19784463626f825a09b25c47e046878815780275bc5c5021fa1304dfb

आपको बता दे की 1 दिसंबर 2025 से भारतीय रेलवे, बैंकिंग और दूरसंचार सेक्टर में यात्रियों ग्राहक और कारोबारी के लिए बड़े बदलाव हुए हैं। रेलवे से लेकर बैंक और मोबाइल तक इन सभी की नीतियों का मकसद सुरक्षा को बढ़ाना है और फर्जी गतिविधियों को रोकना है।

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब 1 दिसंबर से तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान ओटीपी अनिवार्य हो गया है। शुरुआत मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस से की जा रही है। टिकट बुक करते समय रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP दर्ज किए बिना बुकिंग पूरी नहीं होगी।

रेलवे का कहना है कि इससे फर्जी मोबाइल नंबर और अवैध बुकिंग पर रोक लगेगी, और सच में यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। यह नया नियम IRCTC वेबसाइट, मोबाइल ऐप, कंप्यूटरीकृत रेलवे काउंटर और अधिकृत एजेंटों सभी पर लागू होगा।
यात्रियों को यह भी ध्यान रखना है की बुकिंग से पहले अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा ले। ओटीपी इस नंबर पर आएगा और बुकिंग के दौरान नंबर नहीं बदला जाएगा।


वही 1 दिसंबर से एसबीआई एटीएम ट्रांजैक्शन शुल्क में भी बदलाव किया गया है। वेतन खाता धारकों के लिए 10 मुफ्त ट्रांजैक्शन निर्धारित किए गए हैं। इसके बाद प्रति ट्रांजेक्शन ₹23 शुल्क कटेगा। बचत खाता धारकों के लिए पांच मुफ्त लेनदेन की सीमा तय की गई है।

इसके साथ ही SBI ने YONO Lite और Online SBI पर एमकैश सेवा बंद करने का निर्णय लिया है। अब ग्राहक UPI, IMPS, NEFT और RTGS के जरिए ही पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।


GSTN ने घोषणा की है कि जिन व्यापारियों ने पिछले तीन या उससे अधिक वर्षों के रिटर्न नहीं भरे हैं, वे दिसंबर से आगे रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएंगे। पुराने रिटर्न अपडेट करना जरूरी होगा, तभी आगे का टैक्स फाइलिंग संभव होगी।


दूरसंचार विभाग ने 15 दिसंबर से कॉलर नेम प्रेजेंटेशन को लागू किया है। इसके बाद कॉल आने पर कॉलर का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा जो उसने केवाईसी में दिया होगा। इस बदलाव से spam और फर्जी कॉल्स पर रोक लगेगी और उपभोक्ताओं की सुरक्षा भी बढ़ेगी।