नैनीताल में रेलवे भूमि अतिक्रमण केस का फैसला नज़दीक, जिले की सुरक्षा व्यवस्था सख्त, पुलिस ने 21 लोगों को पकड़ा और 121 की पहचान की

नैनीताल में रेलवे भूमि अतिक्रमण से जुड़े बहुचर्चित मामले के फैसले की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, जिले का माहौल पुलिस की सख्त तैयारियों…

IMG 20251201 WA0146

नैनीताल में रेलवे भूमि अतिक्रमण से जुड़े बहुचर्चित मामले के फैसले की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, जिले का माहौल पुलिस की सख्त तैयारियों के कारण पूरी तरह नियंत्रण में दिखाई दे रहा है। कानून व्यवस्था किसी भी हालत में प्रभावित न हो, इसके लिए जिला पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाया है और सभी संवेदनशील इलाकों को सुरक्षा कवच में ले लिया है।

एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी की निगरानी में सोमवार को पुलिस ने जिलेभर में विशेष कार्रवाई करते हुए उन लोगों को चिह्नित किया जो फैसले के बाद तनाव फैलाने का प्रयास कर सकते थे। कार्रवाई के दौरान 121 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई, जबकि 21 लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें वे चेहरे भी शामिल हैं जिन पर पहले बनभूलपुरा हिंसा, थाने में तोड़फोड़ और आगजनी जैसी घटनाओं में भूमिका का आरोप है। पुलिस को आशंका थी कि ये लोग एक बार फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं।

पुलिस अधिकारियों ने पूरे जिले में नाके बढ़ाए हैं, गश्त को तेज किया है और भीड़ जुटने की किसी भी कोशिश पर तुरंत रोक लगाने का आदेश दिया है। अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ बिना देर किए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने सोशल मीडिया की गतिविधियों को भी अपनी निगरानी के दायरे में रखा है। अफवाहें, भड़काऊ पोस्ट या किसी भी तरह के उत्तेजक संदेश पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि गलत जानकारी फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

फैसले से पहले की यह तैयारी स्पष्ट करती है कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है और किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है। जिले में शांति बनाए रखने के लिए हर स्तर पर कड़ी निगरानी और नियंत्रण व्यवस्था लागू की गई है।