एलोरा कंपनी (इंग्लैंड) के भारतीय मूल के सीईओ/ओनर राज भट्ट ने सोमवार को ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी, हवालबाग का भ्रमण किया।
उन्होंने विद्यालय के बच्चों सें संवाद कर उनकी जिज्ञाशाएं सुनी। उनके विद्यालय भ्रमण कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों और विद्यालय परिवार मेंं काफी उत्साह देखा गया।
इस दौरान विद्यालय में एक स्वागत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जहां राज भट्ट ने विद्यार्थियों और अध्यापकों से खुलकर संवाद किया। बच्चों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का उन्होंने अत्यंत सहजता उत्तर दिया।
उन्होंने विद्यार्थियों को अध्ययन की बेहतर तकनीकों, करियर निर्माण, आत्मअनुशासन, लक्ष्य निर्धारण तथा जीवन में सकारात्मकता बनाए रखने के मूल्यवान सुझाव दिए।
भट्ट ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर सीखते रहने और नई चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर सेवानिवृत पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. गोकुल सिंह रावत ने विद्यार्थियों को सफलता के लिए निरंतर परिश्रम व अनुशासन की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में राकेश जोशी, पीटीए अध्यक्ष लक्ष्मण राम, तथा विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पंत ने राज भट्ट जी सहित सभी आगंतुकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका यह दौरा विद्यालय तथा विद्यार्थियों के लिए अतुलनीय प्रेरणास्रोत रहेगा।
