प्रधानमंत्री मोदी ने शीतकालीन सत्र में विपक्ष पर साधा निशाना, बिहार नतीजों का जिक्र कर दी चेतावनी

नई दिल्ली. संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने…

IMG 20251201 160047

नई दिल्ली. संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि कई राजनीतिक दल बिहार चुनाव में मिली पराजय की निराशा से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और इस वजह से सत्र में वे संतुलित और जिम्मेदार तरीके से चर्चा नहीं कर पा रहे हैं। पीएम मोदी ने सभी दलों से अपील की कि शीतकालीन सत्र को किसी दल की बौखलाहट या विजय के अहंकार का मैदान न बनने दें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद का सत्र देश के लिए सोचने और निर्णय लेने का समय होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को अपनी भूमिका निभाते हुए मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए, ताकि जनता का ज्ञान बढ़े और फैसलों में संतुलन बना रहे। पीएम मोदी ने बिहार नतीजों का उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ दल अब भी पराजय के प्रभाव से प्रभावित हैं और बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि सत्र में देश हित को ध्यान में रखते हुए कार्य होना चाहिए।

खबर है कि इस सत्र में केंद्र सरकार 14 नए विधेयक पेश करने की योजना बना रही है। वहीं, विपक्ष विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR को लेकर सत्र में चर्चा का मुद्दा उठाने जा रहा है, जिससे पहले से ही सियासी तापमान तेज बना हुआ है। बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की जीत से उत्साहित सरकार इस सत्र में सक्रिय दिख रही है और संसद में कई अहम प्रस्तावों पर जोर दे सकती है।