देहरादून में उत्तराखंड डाक विभाग नई दिशा में कदम बढ़ा रहा है। 1 दिसंबर से पौड़ी जिले के जीबी पंत पीजी कॉलेज परिसर में पहला Gen-Z पोस्ट ऑफिस खोला जाएगा। यह पहल खास तौर पर आज की युवा पीढ़ी को डाक सेवा से जोड़ने के लिए है। डाक विभाग का मानना है कि आज के युवा पत्र और चिट्ठियों से दूर हो गए हैं और अधिकतर डिजिटल माध्यमों पर ही ध्यान देते हैं। इसी वजह से Gen-Z पोस्ट ऑफिस की शुरुआत की जा रही है।
इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में सात नए Gen-Z पोस्ट ऑफिस खोले जाएंगे। पहला पोस्ट ऑफिस जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में 1 दिसंबर को और दूसरा हल्द्वानी में 15 दिसंबर को खुलेंगे। इन पोस्ट ऑफिसों को शिक्षण संस्थानों के परिसर में ही बनाया जाएगा ताकि युवा सीधे इससे जुड़े और इसका अनुभव ले सकें। इन जगहों पर वाईफाई और कॉफी की सुविधा भी होगी और साथ ही आधार सेंटर और डाक विभाग की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
उत्तराखंड डाक विभाग की परिमंडल निदेशक अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि इस पहल के जरिए युवा सीधे डाकघर से जुड़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि नए पोस्ट ऑफिस को नया और आकर्षक रूप देने के लिए छात्रों की भागीदारी भी ली जाएगी। शुरुआती दौर में दो पोस्ट ऑफिस चिन्हित किए गए हैं और धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में सात Gen-Z पोस्ट ऑफिस खोलने का लक्ष्य रखा गया है। इस पहल से डाक सेवा और युवा पीढ़ी के बीच की दूरी कम होने की उम्मीद है।
