हरिद्वार में रिटायर्ड एयरफोर्स जवान की शादी जाते समय गोली मारकर हत्या, अजनबी को लिफ्ट देने के चक्कर में हुआ हमला

हरिद्वार में बहादराबाद थाना क्षेत्र में रात के समय एक रिटायर्ड एयरफोर्स जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक भगवान सिंह 62 साल…

IMG 20251130 161503

हरिद्वार में बहादराबाद थाना क्षेत्र में रात के समय एक रिटायर्ड एयरफोर्स जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक भगवान सिंह 62 साल के थे और जमालपुर की जेवीजी कॉलोनी में रहते थे। घटना के समय वो अपने बेटे यशपाल के साथ शादी समारोह में जा रहे थे। ज्वालापुर के पास जटवाड़ा पुल के पास उन्होंने रास्ते में एक अजनबी को लिफ्ट देने के लिए कार रोकी। कार में जगह होने के कारण उस अजनबी को बैठा लिया गया। थोड़ी ही दूरी तय करने के बाद पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अचानक भगवान सिंह पर गोली चला दी। गोली लगते ही भगवान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के समय बेटे ने घबराहट में कार का इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और कार रुकते ही बदमाश दरवाजा खोलकर अंधेरे में फरार हो गया। यशपाल ने तुरंत परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में इलाज के दौरान भगवान सिंह ने दम तोड़ दिया।

इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और इलाके में तनाव फैल गया। मृतक के बेटे ने फरार आरोपी के बारे में जानकारी दी, लेकिन फिलहाल उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिली। बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कब्जे में लिया गया है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस पूरे मामले का खुलासा जल्द करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।