उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों से ऐसी शिकायतें सामने आ रही हैं कि दूसरे राज्यों के कुछ लोग यहां की युवतियों को रिश्ते और भविष्य का लालच देकर अपने साथ ले जा रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि इस तरह युवतियों के साथ शोषण की घटनाएं भी हो सकती हैं, इसलिए अब पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।
गढ़वाल परिक्षेत्र के आईजी राजीव स्वरूप ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख दिखाते हुए अधिकारियों को तुरंत जांच शुरू करने और संवेदनशील इलाकों की पहचान करने के निर्देश दिए। शनिवार को हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने सातों जिलों की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के कामों की रिपोर्ट भी देखी और लंबित मामलों पर नाराजगी जताई। देहरादून में छह, हरिद्वार में आठ और पौड़ी में एक मामला अभी जांच का इंतजार कर रहा है। आईजी ने साफ कहा कि 13 साल से कम उम्र के बच्चों की गुमशुदगी जैसे ही दर्ज हो, तुरंत एएचटीयू को सौंप दी जाए ताकि समय न लगे।
आपदा के दौरान अकेले रह गए बच्चों को लेकर भी पुलिस ने नई योजना बनाई है। जिला प्रशासन की मदद से ऐसे बच्चों का पूरा डाटाबेस तैयार किया जाएगा और यह देखा जाएगा कि उनकी देखभाल और रहने की व्यवस्था सुरक्षित तरीके से हो। वहीं, भिक्षावृत्ति के नाम पर नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल करने वालों पर भी अब पुलिस नजर रखेगी। कई शिकायतें मिली हैं कि कुछ लोग बच्चों को अपना बताकर सड़क पर भिक्षा मंगवा रहे हैं। ऐसे लोगों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है। बाल आश्रय गृहों का निरीक्षण भी नियमित तौर पर कराने के निर्देश दिए गए हैं।
देहरादून में शनिवार को पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा चेकिंग अभियान भी चलाया। जिलेभर में 1400 से ज्यादा वाहनों की जांच हुई और करीब 2700 लोगों से पूछताछ की गई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सीमावर्ती चेक पोस्टों, धार्मिक स्थलों और भीड़ वाले इलाकों में पुलिस टीमें लगातार सघन चेकिंग कर रही हैं। बाहर से आने वाले लोगों से पहचान और आने के कारणों की जानकारी ली जा रही है। यातायात नियम तोड़ने वालों पर भी कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
आईजी राजीव स्वरूप ने निर्देश दिए कि पिछले तीन वर्षों में लापता हुए बच्चों और महिलाओं की बरामदगी की क्रमवार समीक्षा की जाए। डीसीआरबी को सभी गुमशुदा मामलों का विस्तृत रिकॉर्ड रखने को कहा गया है, जबकि एएचटीयू को सीमावर्ती राज्यों से मानव तस्करी में शामिल संदिग्धों की सूची जुटाकर डाटाबेस अपडेट करने के आदेश दिए हैं।
