अल्मोड़ा:: दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक को बार- बार बदलने से कर्मचारी नाराज कहा, दो से तीन माह में बदले जा रहे हैं जीएम

अल्मोड़ा दुग्धसंघ के कर्मचारियों ने दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक को बार बार बदले जाने पर गहरी नाराजगी जताई है। कर्मचारियों ने कहा कि दुग्ध…

uttra news



अल्मोड़ा दुग्धसंघ के कर्मचारियों ने दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक को बार बार बदले जाने पर गहरी नाराजगी जताई है।


कर्मचारियों ने कहा कि दुग्ध संघ की व्यवस्था को खराब करने के प्रयास किये जा रहें है बार बार दुग्ध सघ के प्रधान प्रबंधक का 2 से 3 माह के कार्यकाल में हटा दिया जा रहा है जो नितान्त आपत्तिजनक है।
कहा कि वर्तमान प्रधान प्रबंधक पुष्कर सिह नगरकोटी को अभी चार्ज लिये मात्र 2 माह ही हुये है उनको दुग्ध संघ से हटाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि श्री नगरकोटी जी पूरी मेहनत इमानदारी सब को साथ लेकर सस्था का कार्य कर रहें है।


डेयरी विकास विभाग के निदेशक को कर्मचारियों ने एक ज्ञापन भी दिया और कहा कि दुग्ध संघ‌ में इस तरह कुछ माह के अन्तराल में ही प्रधान प्रबंधकों का तबादला कर दिया जा रहा है जिससे सस्था के कार्यकलाप / व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।


कहा कि यदि इस बार प्रधान प्रबंधक श्री नगरकोटी का तबादला किया जाता है तो सभी कर्मचारी इसके विरोध में धरना प्रदर्शन कर सस्था का कार्य बाधित कर देंगे क्योकि हमारे साथ बार बार धोखा किया जा रहा है संस्था का कर्मचारी अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है।
अल्प समय में ही बार बार प्रधान प्रबंधको को बदलकर सस्था की छबि खराब की जा रही है। आरोप लगाया कि संस्था के 2 वर्ष के कार्यकाल में ही (राजेश मेहता 4 माह वर्तमान बोर्ड के कार्यकाल में,गंगा शरण राणा 9 माह, हरीश सिंह 4 माह का तबादला कर दिया गया।


सभी ने मिलकर यह मांग की कि संस्था का कार्य सुचारु एवं सुव्यिवस्थित करने हेतु सस्था को दीर्घकालिक प्रधान प्रबंधक की आवश्यक्ता है आपसे करबद्व निवेदन है कि वर्तमान प्रधान प्रबंधक पुष्कर सिह नगरकोटी का स्थानानन्तरण अल्मोडा दुग्ध संघ से न किया जाय, यदि श्री नगरकोटी को हटाया जाता है तो संस्था के सभी कर्मचारी आन्दोलन हेतु बाध्य होगें। इस बीच कार्मिकों ने दुग्धसंघ के गेट पर सांकेतिक धरना भी दिया।