उत्तराखण्ड ब्रेकिंग- पिकअप खाई में गिरी,1 की मौत, 2 घायल

देहरादून। 29 नवम्बर 2025 की सुबह कालसी डैम के पास एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल…

uttrakhand-breaking-pickup-falls-into-gorge-1-died-2-injured


देहरादून। 29 नवम्बर 2025 की सुबह कालसी डैम के पास एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।


एसडीआरएफ को एक पिकअप वाहन के गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पोस्ट डाकपत्थर से उपनिरीक्षक सुरेश तोमर की अगुवाई में SDRF टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


टीम के पहुंचने पर पाया गया कि वाहन में तीन लोग सवार थे। इनमें नरेश पुत्र फकीरा, उम्र 28 वर्ष, ग्राम बाला और सुनील पुत्र रमेश, उम्र 26 वर्ष, ग्राम मिन्डाल घायल अवस्था में करीब 100 मीटर नीचे से सुरक्षित निकाले गए। दोनों को SDRF टीम द्वारा ऊपर लाकर 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।


वहीं तीसरा व्यक्ति—गोविंदा पुत्र जवाहर सिंह, उम्र 28 वर्ष, ग्राम जगथान वाहन के नीचे दबा हुआ मिला और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। SDRF टीम ने तकनीकी उपकरणों की मदद से शव को बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया,पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्रवाही कर रही है।