दिसंबर में बैंक बंद रहने वाले दिन और पूरी छुट्टियों की लिस्ट देखें, कुल 19 दिन रहेंगे अवकाश

दिसंबर आते ही बैंक से जुड़े कामकाज पर लोगों की नजर हमेशा बन जाती है, क्योंकि इस महीने अलग-अलग राज्यों में कई तरह की छुट्टियां…

n6904722271764252923855ea5fc6306cbaf87a1237c68b72bb8ead75037c535f884390cb49debeb0c7c85a

दिसंबर आते ही बैंक से जुड़े कामकाज पर लोगों की नजर हमेशा बन जाती है, क्योंकि इस महीने अलग-अलग राज्यों में कई तरह की छुट्टियां पड़ जाती हैं और ऐसे में जरुरी काम अटकने का डर भी बढ़ जाता है, इसलिए अगर आपको किसी जरूरी लेनदेन या बैंकिंग से जुड़ा कोई भी काम निपटाना है तो पहले से प्लान बना लेना बेहतर रहेगा, क्योंकि दिसंबर 2025 में पूरे महीने में अलग-अलग तारीखों पर बैंक कुल उन्नीस दिन बंद रहने वाले हैं, हालांकि ये सभी छुट्टियां देशभर में लागू नहीं होतीं, कई छुट्टियां सिर्फ पूर्वोत्तर हिस्सों या गोवा तक सीमित रहती हैं, इस बार भी ज्यादातर बंदी इन्हीं इलाकों में दिख रही है, जबकि क्रिसमस एक ऐसी तारीख है जब पूरे देश में बैंक का कामकाज रुकता है, बाकी राज्यों में कामकाज सामान्य रहने वाला है।

क्रिसमस पर पच्चीस दिसंबर को पूरे भारत में बैंक नहीं खुलेंगे, इसके अगले दिन मिजोरम, मेघालय और नगालैंड में त्योहार से जुड़े कार्यक्रमों की वजह से बैंक बंद रहेंगे, और दिसंबर के दौरान उत्तर-पूर्व के शहर जैसे शिलांग, कोहिमा, गंगटो‍क, आइजोल और इम्फाल में सबसे ज्यादा छुट्टियां पड़ेंगी, इस वजह से वहां के लोगों को थोड़ी ज्यादा सावधानी रखनी पड़ेगी ताकि जरूरी काम बीच में न रुक जाए, दिसंबर में अलग-अलग राज्यों में स्थानीय पर्व और पुण्यतिथियों की वजह से भी बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी, जैसे ईटानगर में राज्य स्थापना दिवस, पणजी में सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व, शिलांग में पा तोगन नेंगमिन्जा संगमा और यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, फिर गोवा में गोवा मुक्ति दिवस, गंगटोक में लोसूंग नामसूंग का त्योहार, कई जगहों पर चौबीस दिसंबर को क्रिसमस ईव की वजह से भी कामकाज रुकेगा, जबकि एकतीस दिसंबर को आइजोल और इम्फाल में नए साल की पूर्व संध्या पर बैंक नहीं खुलेंगे, महीने के हर रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को भी पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे जिससे दिसंबर का कैलेंडर और अधिक लंबा हो जाता है।

इतनी छुट्टियों के बीच लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बैंक भले बंद हों लेकिन आपका काम रुकता नहीं है, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम से लेनदेन पहले की तरह चलते रहते हैं, कार्ड पेमेंट और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर कोई रुकावट नहीं आती, सिर्फ चेक क्लियरिंग और काउंटर सर्विस जैसे काम बंद रहते हैं, इसके अलावा एनईएफटी और आईएमपीएस के जरिए पैसा भेजने की सुविधा भी लगातार उपलब्ध रहती है, इसलिए अगर कोई बड़ा काम करना है तो तारीखें देखकर अपनी योजना पहले ही बना लें ताकि दिसंबर की छुट्टियां आपके कोई भी जरूरी काम को प्रभावित न करें।