रेड क्रॉस सोसायटी ने अग्निकांड से प्रभावित को दी मदद

अल्मोड़ा। रेड क्रॉस सोसायटी अल्मोड़ा द्वारा सरना निवासी नवीन चंद्र तिवारी को आवश्यक सहायता प्रदान की गई। जिनकी कुछ दिनों पूर्व नैनीपुल क्षेत्र स्थित आवासीय…

Screenshot 2025 1127 190835



अल्मोड़ा। रेड क्रॉस सोसायटी अल्मोड़ा द्वारा सरना निवासी नवीन चंद्र तिवारी को आवश्यक सहायता प्रदान की गई। जिनकी कुछ दिनों पूर्व नैनीपुल क्षेत्र स्थित आवासीय भवन में आग लग गई थी संगठन के पदाधिकारियों ने आज उनको दैनिक जरूरत की सामग्री वितरित की और हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया।

रेड क्रॉस सोसायटी अल्मोड़ा के अध्यक्ष आशीष वर्मा, यूथ अध्यक्ष अमित साह मोनू, यूथ उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह बिष्ट चीमा, कपिल मल्होत्रा, हरीश भंडारी सरपंच अथरबनी निशा जोशी सरपंच चौसली जगदीश लटवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर समाज में जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया।

रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष आशीष वर्मा ने बताया कि संस्था हमेशा से ही मानवता की सेवा को सर्वोपरि मानती आई है। बीमार, आर्थिक रूप से कमजोर और संकट की स्थिति से जूझ रहे लोगों की मदद करना संगठन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की सहायता नियमित रूप से जारी रहेगी, ताकि किसी भी जरूरतमंद को कठिन हालात में अकेला न पड़ना पड़े।

यूथ अध्यक्ष अमित साह मोनू ने कहा कि युवाओं की भूमिका समाज सुधार में अत्यंत महत्वपूर्ण है। युवाओं को आगे बढ़कर निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। वहीं सरपंचों ने कहा कि ग्राम स्तर पर भी इस प्रकार की मानवीय पहल से लोगों में जागरूकता बढ़ती है और सहायता का दायरा व्यापक होता है।

नवीन चंद्र तिवारी व उनके परिजनों ने रेड क्रॉस टीम एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सहयोग से न सिर्फ राहत मिलती है, बल्कि जीने की आशा भी मजबूत होती है।

इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने भी रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा भविष्य में भी समाजहित में निरंतर इसी भावना को बनाए रखने की अपेक्षा व्यक्त की।