अल्मोड़ा न्यूज— दिवाकर भट्ट के निधन पर उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने जताया शोक, क्षेत्रीय राजनीति को बताया बड़ा नुकसान

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने राज्य आंदोलनकारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।शोक सभा में वक्ताओं…

UKD leader Diwakar Bhatt is no more – he was at the forefront from 1979 till the formation of the state.

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने राज्य आंदोलनकारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।शोक सभा में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में उनकी निर्णायक भूमिका को याद करते हुए उन्हें ‘फील्ड मार्शल’ के रूप में सम्मान दिया गया।


उलोवा की शोक सभा में वक्ताओं ने कहा कि वाहिनी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट जगत रौतेला की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जबकि संचालन दयाकृष्ण काण्डपाल ने किया। वक्ताओं का कहना था कि दिवाकर भट्ट का जाना क्षेत्रीय राजनीति और जनआंदोलन की परंपरा के लिए अपूरणीय क्षति है।


बैठक में उपस्थित रेवती बिष्ट, पूरन चंद्र तिवारी, अजयमित्र सिंह बिष्ट, अजय मेहता, मो. अनिसुद्दीन, बिशन दत्त जोशी और जंगबहादुर थापा समेत अन्य लोगों ने दिवंगत नेता को याद करते हुए संवेदना व्यक्त की।