almora breaking – 302 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जिले में नशे के खिलाफ चलाई जा रही कार्रवाई में धौलछीना थाना पुलिस को उस समय सफलता मिली जब पुलिस ने पुलिस जनसहायता केंद्र…

Almora Police Arrest One with 302g Charas

अल्मोड़ा। जिले में नशे के खिलाफ चलाई जा रही कार्रवाई में धौलछीना थाना पुलिस को उस समय सफलता मिली जब पुलिस ने पुलिस जनसहायता केंद्र बाड़ेछीना के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से 302 ग्राम अवैध चरस बरामद कर उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरीश राम (50 वर्ष), पुत्र लछम राम, निवासी मनीआगर, धौलछीना, जनपद अल्मोड़ा के रूप में हुई।


बरामद चरस की अनुमानित कीमत करीब ₹60,000 बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।


इस कार्रवाई में पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक गोकुल प्रसाद टम्टा, हेड कानि. गोपाल गिरी और कानि. राजेन्द्र गोस्वामी शामिल रहे।