अल्मोड़ा के कमलेश्वर इंटर कॉलेज में धूमधाम से मना संविधान दिवस

अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज कमलेश्वर में संविधान दिवस का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में संविधान की समझ बढ़ाना और…

constitution-day-celebrated-at-kamleshwar-inter-college-almora

अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज कमलेश्वर में संविधान दिवस का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में संविधान की समझ बढ़ाना और उनमें न्याय, स्वतंत्रता, समानता और राष्ट्रीय एकता से जुड़े मूल्यों को मजबूत करना रहा।


कल यानि 26 नवंबर को सुबह 9:30 बजे कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक “वंदे मातरम्” से हुई। इसके बाद संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया और छात्रों को नागरिक जिम्मेदारियों और संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक किया गया।
इस मौके पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 6 के पारस मेहता पहले, सातवीं कक्षा के भाष्कर कुमार और आठवीं कक्षा के आदित्य नगरकोटी संयुक्त रूप से दूसरे और कक्षा 7 के विजय सिंह तीसरे स्थान पर रहे। वही निबंध प्रतियोगिता में 11वीं कक्षा की अर्चिता नगरकोटी पहले, 11वीं कक्षा की निशा आर्या दूसरे और कक्षा 9 के छात्र अशोक कुमार तीसरे स्थान पर रहे।