द्वाराहाट: पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में संविधान दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् गाया गया। शिक्षिका दीपा उपाध्याय ने संविधान की प्रस्तावना प्रस्तुत की। इतिहास प्रवक्ता लता अधिकारी ने संविधान निर्माण पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य युगल किशोर आर्या ने संविधान निर्माण करने वाले महापुरुषों को नमन करते हुए डॉ.भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्या सोनिका नेगी ने कहा कि संविधान के नियमों का पालन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति अपने समाज और देश का उत्थान कर सकता है।
मंच संचालन हिन्दी प्रवक्ता डॉ. मंजू रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर एस. एम. सी. अध्यक्ष बीना हर्बोला, पीटीए अध्यक्ष संगीता आर्या, पैरालीगल वालंटियर अनीता आर्या, लता अधिकारी, लता कांडपाल, मनीषा टम्टा सहित शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
