अल्मोड़ा वन विभाग की गश्ती टीम ने बरामद किये लीसे के 91 टिन

अल्मोड़ा:: जागेश्वर रेंज के कर्मचारियों द्वारा की गई रात्रिकालीन गश्त के दौरान बड़ी मात्रा में लीसा बरामद हुआ। गश्ती टीम में क्यूआर टीम के सदस्य…

Screenshot 2025 1126 164041



अल्मोड़ा:: जागेश्वर रेंज के कर्मचारियों द्वारा की गई रात्रिकालीन गश्त के दौरान बड़ी मात्रा में लीसा बरामद हुआ।


गश्ती टीम में क्यूआर टीम के सदस्य भी सम्मिलित थे, टीम का नेतृत्व वन क्षेत्राधिकारी जागेश्वर आशुतोष जोशी द्वारा किया जा रहा था।


टीम ने काफलीखान- गुणादित्य भनोली मोटर मार्ग में गुणादित्य से आगे ‘कसेड़मन्या” नामक स्थान पर विभाग को रोड के दांयी तरफ रात्री लगभग 11:30 बजे 91 लीसा भरे टिन अवैध रूप से बगैर नम्बरिंग के लावारिस मिले।


उन्होंने बताया कि घटना स्थल के आस-पास, आगे-पीछे काफी दूर तक सघन गश्त की गई। उक्त के अतिरिक्त उक्त क्षेत्र में अन्य किसी भी स्थान पर न तो अवैध लीसा देखा गया एवं न ही कोई भी मानवीय गतिविधियां प्रकाश में आई।


इसके बाद टीम ने अवैध लीसे को तत्काल सीज कर एक पिकअप वाहन से धौलादेवी लीसा डिपो सुरक्षित पहुंचाया गया, प्रकरण को पंजिकृत कर दिया गया है। अपराधी का पता लगाये जाने की कार्यवाही की जा रही है।


इस कार्रवाई में वन दरोगा रितिक बिष्ट, बहादुर सिंह बिष्ट, वन आरक्षी, कुन्दन सिंह बगड़वाल वन आरक्षी, योगेश चन्द्र आर्य, वन आरक्षी कुन्दन सिंह सुयाल, मनोज, दीपक एवं जगदीश आदि सम्मिलित थे।


वन क्षेत्राधिकारी आशुतोष‌ जोशी ने बताया कि उनके द्वारा इस प्रकार की पैट्रोलिंग निरंतर समय-बैसमय की जाती है तथा अगर भविष्य में भी कहीं पर किसी भी प्रकार का वन अपराध प्रकाश मे आयेगा तो संबधित अपराधी के विरूध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। तथा अगर कोई भी रेंज कर्मचारी की किसी भी प्रकार के वन अपराध से संबन्धित प्रकरण में संलिप्तता पाई जायेगी तो संबन्धित कर्मचारी के विरूध भी नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।