मुंबई के विनोबा भावे नगर इलाके में दोस्ती के नाम पर विश्वासघात की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जिसमें 21 साल के छात्र अब्दुल रहमान को उसके पांच दोस्तों ने जन्मदिन के बहाने बुलाकर आग के हवाले कर दिया। घटना 25 नवंबर की रात की है जब अब्दुल का 21वां जन्मदिन था। रात के 12 बजे उसके दोस्तों ने उसे केक काटने और जश्न मनाने के लिए घर से नीचे बुलाया। अब्दुल के भाई के मुताबिक अयाज़ मलिक, अशरफ मलिक, कासिम चौधरी, हुजैफ़ा खान और शरीफ़ शेख उसका इंतजार कर रहे थे।
शुरुआत में दोस्तों ने मजाक के तौर पर अब्दुल पर अंडे और पत्थर फेंके लेकिन यह मजाक जल्दी ही भयानक साजिश में बदल गया। दोस्तों ने स्कूटी से एक बोतल निकाली जिसमें पेट्रोल जैसा ज्वलनशील पदार्थ था और अब्दुल पर डालकर माचिस से आग लगा दी। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज में देखा जा सकता है कि अब्दुल आग की लपटों में घिरा हुआ है। अपनी जान बचाने के लिए उसने जलते कपड़े उतार दिए लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुका था। गंभीर हालत में उसे पास के सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब्दुल बीएएफ सेकेंड ईयर का छात्र है।
पुलिस ने पीड़ित के बयान पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 3 5 और 110 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अब्दुल पर डाला गया पदार्थ पेट्रोल था या कोई और रासायनिक पदार्थ। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर दोस्तों ने अपने ही साथी के साथ ऐसा भयानक अपराध क्यों किया। क्या यह पुरानी रंजिश का नतीजा था या सोची समझी साजिश थी। पुलिस हिरासत में पूछताछ के बाद ही इस वारदात का असली कारण सामने आएगा
