राष्ट्रीय क्रिकेट टीम इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में लगातार हार के कारण चिंता में है। न्यूजीलैंड ने भारत आकर 3-0 से टीम इंडिया को हराया और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी घरेलू मैदान पर टीम कमजोर नजर आ रही है। लगातार हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर को फैंस और पूर्व खिलाड़ियों दोनों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, पूर्व कप्तान विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली ने भी अपनी नाराजगी जताई और टीम की इस हालत के लिए ‘दादागिरी’ को जिम्मेदार बताया।
कभी अपने घर में अजेय मानी जाने वाली टीम इंडिया अब जीत के लिए तरस रही है। कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट ढाई दिन में गंवाने के बाद गुवाहाटी में भी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। एक साल के अंदर घरेलू मैदान पर दूसरी सीरीज हारने की कगार पर खड़ी टीम को देखकर विकास कोहली का गुस्सा सोशल मीडिया पर सामने आया। उन्होंने टीम मैनेजमेंट और कोच के फैसलों की खुलकर आलोचना की।
विकास कोहली ने एक पोस्ट में लिखा कि पहले टीम विदेशों में जीतने के लिए उतरती थी, लेकिन अब घरेलू मैदान पर ही टेस्ट मैच बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने सीधे लिखा, “यही होता है जब आप बेवजह की दादागिरी दिखाते हैं और उन चीजों को बदलने की कोशिश करते हैं जो पहले से सही चल रही थीं।” हालांकि बाद में उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन तब तक यह वायरल हो चुकी थी।
विकास ने टीम के चयन और बैटिंग ऑर्डर में लगातार हो रहे प्रयोगों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि टीम इंडिया की नई ‘रणनीति’ कुछ इस तरह है कि सीनियर खिलाड़ियों को बाहर किया जाता है, जमे हुए बल्लेबाजों की जगह गेंदबाजों को नंबर 3 पर बैटिंग कराई जाती है और ऑलराउंडर्स को जबरदस्ती शामिल किया जाता है। उन्होंने इसकी तुलना साउथ अफ्रीका की रणनीति से की, जहां स्पेशलिस्ट बैट्समैन और स्पेशलिस्ट बॉलर के साथ मैदान में उतरते हैं। विकास का कहना है कि वे टीम इंडिया को जीतते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन टीम की इस खराब स्थिति के जिम्मेदारों पर सवाल उठाना जरूरी है।
