कमला पसंद परिवार में दीप्ति की मौत की गुत्थी, निजी डायरी में मिले रिश्तों में तनाव के इशारे

दिल्ली के वसंत विहार इलाके से कमला पसंद पान मसाला कंपनी के मालिक के परिवार को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है। कारोबारी कमल…

n6906641811764153749126080adcf504f30ee75f7df06ebb40e08316488564d13bfbc5bc5add91d65d540a

दिल्ली के वसंत विहार इलाके से कमला पसंद पान मसाला कंपनी के मालिक के परिवार को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है। कारोबारी कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया मंगलवार शाम अपने ही घर में फंदे से लटकी मिलीं। परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने घर की जांच शुरू की।

पुलिस को कमरे से एक हाथ से लिखा सुसाइड नोट मिला है। इसके साथ ही एक डायरी भी बरामद हुई है, जिसमें दीप्ति ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई बातें लिखी हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह पति हरप्रीत चौरसिया से जुड़े मतभेदों और तनावों को लेकर परेशान थीं। सुसाइड नोट में लिखी पंक्तियां ‘प्यार नहीं, भरोसा नहीं’ यह संकेत देती हैं कि वह लंबे समय से भावनात्मक दबाव में थीं।

मामला और जटिल इसलिए हो गया है क्योंकि कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह दावा किया गया है कि हरप्रीत ने दीप्ति से शादी के बाद दूसरी शादी भी कर ली थी। बताया जा रहा है कि उनकी दूसरी शादी साउथ की एक एक्ट्रेस से हुई थी। हालांकि पुलिस ने अभी इस हिस्से पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और सभी एंगल से जांच जारी है।

दीप्ति और हरप्रीत की शादी 2010 में हुई थी और दोनों का 14 साल का बेटा भी है। परिवार ने दीप्ति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेजा है। वसंत विहार थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतज़ार कर रही है।