इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन(आईओसी) ने सीएसआर से 1199 विद्यार्थियों को दिए टैबलेट, केन्द्रीय‌ राज्यमंत्री अजय‌ टम्टा ने किया वितरण

अल्मोड़ा:: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की सीएसआर पहल के अंतर्गत आज जिला अल्मोड़ा के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत 1199 विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए गए। केन्द्रीय…

Screenshot 2025 1125 212128



अल्मोड़ा:: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की सीएसआर पहल के अंतर्गत आज जिला अल्मोड़ा के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत 1199 विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए गए।

केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने विद्यार्थियों को इसका वितरण किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि अजय टम्टा ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक समय में डिजिटल शिक्षा ही विद्यार्थियों के भविष्य का आधार है।

पर्वतीय क्षेत्रों में अध्ययनरत बच्चों को टैबलेट उपलब्ध कराना उनके लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने इस सार्थक पहल के लिए इंडियनऑयल का आभार व्यक्त किया।

इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक एवं उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय–II के राज्य प्रमुख हेमंत राठौर ने कहा कि इंडियनऑयल समाज के सर्वांगीण विकास तथा शिक्षा के आधुनिकीकरण के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।

इस प्रकार की पहल बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
कार्यक्रम में बीजेपी महानगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट, दर्शन रावत, मानसखंड विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ. नवीन चंद्र जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं लाभान्वित विद्यार्थी उपस्थित रहे।