बिहार के पत्रकार कन्हैया भेलारी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें उनका विवादित बयान फिर सामने आया है। यू-ट्यूब चैनल लल्लटॉप के शो में भेलारी कह रहे हैं कि बेटियों को शादी के बाद अपने मायके से दूर रहना चाहिए और लड़के-लड़की के अलग-अलग रिश्तों की वजह से भूकंप आते हैं। जब चैनल के पत्रकार ने उन्हें भूकंप के वैज्ञानिक कारण समझाने की कोशिश की तो उन्होंने जिद पकड़ी और कहा कि एडवांस होने का मतलब यह सब नहीं है।
इससे पहले 18 नवंबर को रोहिणी आचार्या ने भेलारी को उनके बयान पर फोन करके फटकार लगाई थी। भेलारी ने चैनल पर कहा था कि बेटियों को केवल शादी, त्योहार या न्योते पर ही मायके आना चाहिए और पिता परिवार के मामलों में उनका हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। इसके बाद रोहिणी ने कहा था कि बेटियों के हक में हस्तक्षेप का अधिकार आपको किसने दे दिया। यह बातचीत रोहिणी ने वीडियो के रूप में सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी।
ताजा वायरल वीडियो में भेलारी समलैंगिक संबंधों को गलत बताते हुए कह रहे हैं कि इसी वजह से भूकंप आते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल लड़का लड़के से शादी कर लेता है और लड़की लड़की से शादी कर लेती है, यह ठीक नहीं है। जब उनसे कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने इसे कानूनी रूप से मान्यता दे दी है और लोगों का अपने निजी जीवन में खुश रहने का अधिकार है तो भेलारी ने अजीब जवाब दिया और कहा कि भूकंप आने का यही कारण है।
इस विवाद ने फिर से सवाल खड़ा कर दिया है कि समाज में महिलाओं और एलजीबीटीक्यू लोगों के अधिकारों को लेकर कितनी समझ विकसित हुई है और पत्रकारों के बयान किस हद तक असंवेदनशील हो सकते हैं।
