Almora breaking – सल्ट में मिले 161 जैलेटिन ट्यूब प्रकरण का खुलासा — पुलिस की तेज़ कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार

अल्मोड़ा। सल्ट क्षेत्र में झाड़ियों से बरामद 161 बेलनाकार जैलेटिन ट्यूब मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। कुशल…

Almora breaking - Case of 161 gelatin tubes found in Salt revealed - Accused arrested in swift police action

अल्मोड़ा। सल्ट क्षेत्र में झाड़ियों से बरामद 161 बेलनाकार जैलेटिन ट्यूब मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। कुशल नेतृत्व, तकनीकी इनपुट और जमीनी स्तर पर सक्रिय सर्च ऑपरेशन के जरिए पुलिस ने इस संवेदनशील प्रकरण में एक की गिरफ्तारी की हैं।


ये हैं मामला
20/21 नवंबर 2025 को सल्ट क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डभरा के पास खुले स्थान से जैलेटिन ट्यूब बरामद हुए थे। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की। मामला विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और बीएनएस की धाराओं के तहत पंजीकृत किया गया।


SSP के निर्देशन में बनी 4 टीमें
एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने मामले को प्राथमिकता पर लेते हुए एएसपी हरबंस सिंह एवं सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के नेतृत्व में 04 अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कीं। बम डिस्पोज़ल यूनिट, डॉग स्क्वाड, नजदीकी थानों की पुलिस, एलआईयू एवं आईआरबी को सक्रिय किया गया।


टीमों द्वारा घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
25 नवंबर को आरोपी गिरफ्तार
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने प्रशांत कुमार विष्ट, उम्र 35 वर्ष, निवासी गरसारी, थाना पाटी, जनपद चम्पावत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वर्ष 2016–17 में उसने 3 किमी लंबी रोड निर्माण का कार्य लिया था और नजदीकी गांव में किराये के कमरे में रहता था। सड़क निर्माण के दौरान 2018 में चट्टान काटने के लिए उसके पार्टनर द्वारा जैलेटिन ट्यूब मंगाए गए थे।


कमरे से झाड़ियों तक कैसे पहुँचा विस्फोटक सामान?
जून 2025 में किरायेदार द्वारा कमरा खाली नहीं करने पर मकान मालिक हिम्मत सिंह ने मजदूरों से कमरे की सफाई करवाई। कमरे में मिली सारी सामग्री — जिसमें जैलेटिन ट्यूब भी शामिल थे — अंजान में झाड़ियों में फेंक दी गई। पुलिस के अनुसार मकान मालिक को सामग्री की प्रकृति का ज्ञान नहीं था


जांच जारी
पुलिस द्वारा मामले से जुड़े अन्य लोगों के बारे में छानबीन जारी है। आरोपी से संपर्क सूत्र, संभावित अन्य उपयोग एवं स्टॉक की उत्पत्ति के संबंध में पूछताछ की जा रही है।गिरफ्तार आरोपी प्रशांत कुमार विष्ट, उम्र 35 वर्ष,


निवासी — गरसारी, थाना पाटी, चम्पावत का रहने वाला हैं।
टीम जिनके प्रयास से खुला राज़
विनोद जोशी — प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वाराहाट
अजेंद्र प्रसाद — थानाध्यक्ष देघाट / विवेचक
कश्मीर सिंह — थानाध्यक्ष सल्ट
अवनीश कुमार — थानाध्यक्ष भतरोजखान
संजय जोशी — चौकी प्रभारी भिकियासैन
लोमेश कुमार — थाना सल्ट
लखविंदर सिंह — थाना सल्ट