चौखुटिया के आंदोलनकारी भुवन अचानक हुए लापता , क्षेत्र में तनाव का माहौल

चौखुटिया/अल्मोड़ा। ऑपरेशन स्वास्थ्य आंदोलन के प्रमुख स्तंभ भुवन सिंह कठायत 24 नवंबर से लापता हैं। यह खबर सामने आने के बाद से परिवार, स्थानीय नागरिकों…

Chaukutia Activist Bhuvan Missing; Tension Grips Region

चौखुटिया/अल्मोड़ा। ऑपरेशन स्वास्थ्य आंदोलन के प्रमुख स्तंभ भुवन सिंह कठायत 24 नवंबर से लापता हैं। यह खबर सामने आने के बाद से परिवार, स्थानीय नागरिकों और आंदोलनकारियों में गहरी चिंता व्याप्त है। प्रशासन भी सक्रिय हुआ है, लेकिन अब तक भुवन का कोई पता नहीं चल पाया है।


आंदोलन के बीच अचानक गुमशुदगी
भुवन कठायत 2 अक्टूबर से चल रहे आंदोलन में अग्रिम भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने यह घोषणा की थी कि यदि 25 नवंबर तक चौखुटिया में बेहतर अस्पताल की ठोस सरकारी घोषणा नहीं की जाती, तो वह कठोर कदम उठाने को मजबूर हो जाएंगे।


स्थानीय विधायक मदन बिष्ट ने उनसे किसी भी आत्मघाती कदम से बचने की अपील भी की थी, इसके बावजूद न तो मुख्यमंत्री और न स्वास्थ्य मंत्री चौखुटिया पहुंचे, और न ही स्वास्थ्य ढांचे को लेकर कोई महत्वपूर्ण घोषणा हुई।भुवन के अचानक गायब होने से उनके परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है। उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है और संपर्क नहीं नही हो पा रहा है। बीते 23 नवंबर को उन्होंने अपने एक मित्र की अंतिम यात्रा में शामिल होते हुए एक लाइव वीडियो जारी किया था।बीते दिन भी उनके फेसबुक अकाउंट से आनंद नाथ नाम के फेसबुक यूजर के एक लाइव वीडियो को रिशेयर किया गया था।


भुवन के लापता होते ही क्षेत्र का वातावरण हुआ तनावपूर्ण
भुवन की खोज के साथ-साथ चौखुटिया की जनता अब और मुखर होकर स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग को लेकर डटी हुई है।लेकिन​ स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।