खोस्त की रात दहशत में डूबी , पाकिस्तानी हमले में मासूमों की जान गई , अफगान परिवार पर टूटा कहर

अफगानिस्तान से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। देर रात पाकिस्तान ने अफगान इलाके में जोरदार हमला किया है। इस हमले में जान गंवाने…

IMG 20251125 121158

अफगानिस्तान से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। देर रात पाकिस्तान ने अफगान इलाके में जोरदार हमला किया है। इस हमले में जान गंवाने वालों की संख्या कम से कम 10 बताई जा रही है , और इनमें ज्यादातर छोटे बच्चे शामिल हैं। तालिबान ने खुद इस हमले की पुष्टि की है , और साफ कहा है कि निशाना सीधे एक आम परिवार का घर था।

तालिबान सरकार के मुताबिक हमला रात करीब 12 बजे हुआ , जब खोस्त प्रांत के गुरबुज इलाके में मुगलगई नाम की जगह पर पाकिस्तानी सेना ने बम गिराए। तालिबान ने बताया कि जिस घर को निशाना बनाया गया , वह स्थानीय शख्स वलीयत खान का था , और उसी घर में मौजूद उसके 9 बच्चे , जिनमें 5 लड़के और 4 लड़कियां थीं , मौके पर ही मर गए। सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुहाजिद ने कहा कि यह पूरी तरह एक आम नागरिक परिवार पर सीधा हमला था।

तालिबान ने पाकिस्तान पर दो टूक आरोप लगाया है कि उसने अफगानिस्तान की जमीन पर हमला करके सीमाओं का सम्मान तोड़ा है , और एक ही परिवार के सभी लोगों को खत्म कर दिया है। पाकिस्तान की तरफ से अभी तक इस हमले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है , लेकिन दोनों देशों के बीच पिछले कुछ समय से लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। पिछले महीने हुए हमलों के बाद ही हालात इतने खराब हो गए थे कि युद्ध जैसी स्थिति बन गई थी।

तालिबान के प्रवक्ता मुजाहिद का कहना है कि खोस्त के अलावा पाकिस्तानी सेना ने कुनार और पक्तिका इलाकों में भी गोलाबारी की , जिसमें चार आम लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों में एक महिला भी शामिल है। कुछ दिन पहले कतर और तुर्की में युद्धविराम को लेकर कई दौर की बातचीत भी हुई थी , लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला , और तभी से हालात फिर से बिगड़ने लगे।

पिछले महीने पाकिस्तान ने काबुल में एयरस्ट्राइक की थी , जिसके बाद तालिबान लड़ाकों ने सीमा के पास कई जगह हमले किए थे। उन हमलों में पाकिस्तान के 50 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे। ठीक इसी बीच पाकिस्तान में पेशावर के एक पैरामिलिट्री कैंप पर आत्मघाती हमला भी हुआ था , जिसमें कई पाक सैनिकों की मौत हुई। माना जा रहा है कि उसी तनाव के चलते पाकिस्तान ने यह नया हमला किया है , लेकिन इस बार निशाना एक ऐसा परिवार बना जिसके दसों सदस्य मारे गए , जिसमें मासूम बच्चे भी थे।