देहरादून में परिवहन निगम अपनी आर्थिक मुश्किलों को कम करने और लोगों को बेहतर सफर की सुविधा देने के लिए लगातार अपने बेड़े को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इसी प्रयास के चलते निगम को इस महीने के अंत तक बीएस 6 मॉडल की 100 नई बसें मिलने जा रही हैं, इन बसों की प्रक्रिया पिछले साल से चल रही थी। हालांकि नई बसें मिलने के बाद भी रोडवेज के पास गाड़ियों की संख्या कम ही पड़ेगी क्योंकि हर साल निगम पुरानी और कंडम बसों को हटाता जा रहा है, इसी कमी को पूरा करने के लिए परिवहन विभाग 200 और बसें खरीदने का प्रस्ताव तैयार कर चुका है जिसे जल्द शासन को भेजा जाएगा।
परिवहन निगम ने इसके अलावा अर्धकुंभ को ध्यान में रखते हुए 10 इलेक्ट्रिक बसें और 1000 बीएस 6 साधारण बसें खरीदने के लिए 665 करोड़ रुपये की मांग भी की है, इस रकम में से 350 करोड़ अर्धकुंभ निधि से मिलने का प्रस्ताव है, बाकी राशि स्व वित्तीय और बैंक लोन से जुटाने की योजना है। साल 2027 में होने वाले अर्धकुंभ में बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है, इसी वजह से परिवहन विभाग चाहता है कि यात्रियों को बेहतर और पर्याप्त बस सेवा मिल सके, इसलिए बड़ी संख्या में नई बसें खरीदने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, जिसे लेकर विचार किया जा रहा है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि कुंभ निधि से करीब 700 बसें निगम को मिल सकती हैं। फिलहाल रोडवेज के पास लगभग 850 बसें चल रही हैं, लेकिन निगम कई चुनौतियों से जूझ रहा है, जिसमें पुरानी गाड़ियों का लगातार खराब होना और राजस्व में बढ़ता घाटा सबसे बड़ी समस्या है। बीते कुछ सालों में निगम ने कई बसें खरीदी थीं, जैसे 2016 और 2019 में आई बसें, ये बसें भी 2027 तक अपनी सर्विस पूरी कर देंगी, इसी वजह से बसों की नई खेप लगातार जरूरी होती जा रही है।
निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी का कहना है कि लक्ष्य सिर्फ गाड़ियों की संख्या बढ़ाना नहीं बल्कि अच्छी गुणवत्ता वाली बसों को बेड़े में शामिल करना भी है, नवंबर 2024 में निगम को 130 बसें मिली थीं, इस साल नवंबर में 100 और बसें मिलने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा अनुबंध पर कुछ एसी बसें भी ली जा रही हैं, जो इसी महीने आ जाएंगी। पुराने वाहनों को समय समय पर हटाया जा रहा है और उसी के साथ नई बसों की मांग भी बढ़ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही 200 और बसें खरीदने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा और अर्धकुंभ की तैयारी के लिए कुंभ निधि से 700 बसों की मांग पर उच्च स्तर पर चर्चा चल रही है, उम्मीद है कि ये बसें भी निगम को मिल जाएंगी।
