अंश नेगी को एकल में स्वर्ण, एंजेल पुनेरा को मिश्रित युगल में स्वर्ण, सूर्याक्ष रावत को एकल में रजत, मनसा एवं गायत्री रावत को बालिकाओं के युगल में रजत तथा एंजेल पुनेरा व आन्या बिष्ट को बालिकाओं के युगल में कांस्य पदक
19 से 24 नवम्बर 2025 तक इटा नगर , अरुणाचल में आयोजित Yonex-Sunrise 48वाँ जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 5 पदक अपने नाम किए।
उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव श्री बीएस मनकोटी ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्तराखंड के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 2 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक अर्जित किए, जो प्रदेश के लिए अत्यंत गौरव की बात है।
मुख्य परिणाम में
बॉयज़ सिंगल्स अंडर19 — उत्तराखंड प्रदेश के लिये बड़े सम्मान की बात थी कि दोनों फाइनलिस्ट उत्तराखंड के थे जिसमें विजेता: अंश नेगी (सीड 1) देहरादून तथा रनर-अप सूर्याक्ष रावत (सीड 2) – देहरादून रहे।
टॉप सीड अंश नेगी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अंडर 19 बॉयज़ सिंगल्स के फ़ाइनल में सूर्याक्ष रावत को पराजित कर राष्ट्रीय खिताब एवं स्वर्ण पदक अर्जित किया।
मिक्स्ड डबल्स अंडर 19 — फ़ाइनल में विजेता वंश देव (सीड 3), दिल्ली / एंजेल पुनेरा, पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) जबकि रनर-अप: भव्य छाबड़ा (सीड 2) / विशाखा टोप्पो स्कोर: 22–20, 21–19
वंश देव और एंजेल पुनेरा की जोड़ी ने उत्कृष्ट तालमेल और धैर्यपूर्ण प्रदर्शन करते हुए सीधे सेटों में कड़े मुकाबले का फ़ाइनल जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
गर्ल्स डबल्स अंडर -19 फ़ाइनल में विजेता: वेनला K. (सीड 1) / रेशिका रनर-अप: गायत्री रावत (सीड 2) / मान्सा रावत – अल्मोड़ा, उत्तराखंड
स्कोर: 21–16, 21–9 रहा।
अल्मोड़ा की प्रतिभाशाली जोड़ी गायत्री रावत और मान्सा रावत ने पूरे टूर्नामेंट में प्रभावशाली खेल दिखाया, लेकिन फ़ाइनल में टॉप सीड जोड़ी से हारकर रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा।
गर्ल्स डबल्स अंडर 19 — सेमीफ़ाइनल वेनला K. (सीड 1) / रेशिका .) ने हराया
आन्या बिष्ट (सीड 3) / एंजेल पुनेरा यहां स्कोर: 21–16, 21–12 रहा।
देहरादून, उत्तराखंड की आन्या बिष्ट और एंजेल पुनेरा की जोड़ी ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि अंश नेगी, सूर्याक्ष रावत, मान्सा रावत और गायत्री रावत सभी खिलाड़ी
कोच डीके सेन व लोकेश नेगी के मार्गदर्शन में प्रकाश पादुकोण एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिसका लाभ उनके प्रदर्शन में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
एंजेल पुनेरा व आन्या बिष्ट हाई एक्सेलेंसी बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर गुवाहाटी में ट्रेनिंग कर रहे हैं ।
इसके अतिरिक्त, इस प्रतियोगिता में नियुक्त कोच बलजीत सिंह , अक्षत नेगी व मैनेजर रचना बिष्ट को भी हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई प्रेषित की गई हैं।
सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़ियों तथा खेल प्रेमियों ने बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
