हल्दी समारोह में बड़ा हादसा, गुब्बारे फटने से दूल्हा-दुल्हन जख्मी हुए

बेंगलुरु से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। यहां एक कपल की हल्दी सेरेमनी उस वक्त हादसे में बदल…

n6902683421763907006038369bfa8f3e1f0ba47075c58c34e44803d95d3dd466bd9fa11e11787018623549

बेंगलुरु से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। यहां एक कपल की हल्दी सेरेमनी उस वक्त हादसे में बदल गई जब उनकी एंट्री के लिए रखे गए हाइड्रोजन वाले गुब्बारे अचानक फट गए। इस पूरी घटना का वीडियो खुद कपल ने इंस्टाग्राम पर डाल कर बताया कि कैसे एक ट्रेंडिंग अंदाज ने उनके सबसे खुशहाल दिन को दर्दनाक बना दिया।

वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा-दुल्हन फूल और रंगों के बीच गुब्बारों के साथ एंट्री कर रहे थे। तभी रंग उड़ाने वाली गन ऊपर उठ गई और उसकी गर्मी सीधे उन गुब्बारों पर पड़ गई। देखते ही देखते जोरदार धमाका हुआ और पल भर में वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

अल्मोड़ा:: जल्द हो गांवों के लिए प्रस्तावित नई सड़कों का निर्माण, जिपं सदस्य शैलजा ने उठाई मांग

कपल ने लिखा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि हल्दी जैसा शुभ मौका इस तरह डर और दर्द में बदल जाएगा। उनके अनुसार प्लान यह था कि पहले गुब्बारे उड़ेंगे और फिर कलर गन चलेगी। लेकिन किसी ने गलती से गन को गुब्बारों की ओर कर दिया और धमाका हो गया।

प्रेमी से मिलने के लिए घर वालों को दे दी नींद की दवा, चोरी भी की और कह दिया यह चोरों की करामात

धमाके में दुल्हन तन्या के चेहरे और पीठ पर जलन हो गई। दूल्हे कुशाग्र के हाथ और पीठ झुलस गए। दोनों के बाल भी जल गए। तन्या ने बताया कि जिस दिन उन्हें खूबसूरत कपड़ों में सबसे अच्छा दिखना था उसी दिन उन्हें जख्मों को छिपाने के लिए मेकअप करना पड़ा। जले हुए बाल काटने पड़े और नुकसान छिपाने के लिए उन्हें कलर करवाना पड़ा।

कपल ने यह भी बताया कि किस्मत से अस्पताल पास होने और घर में डॉक्टर होने की वजह से उनका इलाज तुरंत हो गया, नहीं तो हालात और बिगड़ सकते थे।

चोट लगने के बावजूद कपल ने रस्में नहीं रोकीं। वे कहते हैं कि शो को आगे बढ़ना ही था, इसलिए उन्होंने वरमाला में फिर मुस्कुराने की कोशिश की।

अंत में कपल ने लोगों को आगाह किया कि सोशल मीडिया पर दिखने वाले स्टंट या आइडिया को बिना सोचे-समझे न अपनाएं। उन्होंने लिखा कि कोई भी वायरल ट्रेंड इंसानी जान से बढ़कर नहीं होता और उनकी इस घटना से दूसरों को सीख लेनी चाहिए।