उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने उक्रांद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती को बधाई दी

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने सुरेंद्र कुकरेती को उत्तराखंड क्रांति दल का अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उम्मीद की है कि वे…

Screenshot 2025 1122 211457


उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने सुरेंद्र कुकरेती को उत्तराखंड क्रांति दल का अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उम्मीद की है कि वे राष्ट्रीय दलों की साजिशों, लूट – खसोट से त्रस्त उत्तराखंड की तमाम संघर्षशील, क्षेत्रीय ताकतों को एकजुट करने की सार्थक पहल करेंगे, ताकि उत्तराखंड राज्य की अवधारणा साकार हो सके।

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने यहां कहा कि उत्तराखंड की जनता राष्ट्रीय दलों की कठपुतली सरकारों का राजनैतिक विकल्प चाहती है इस महान लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया से राज्य में सामाजिक, राजनीतिक, व्यवस्था परिवर्तन के लिए संघर्षरत तमाम शक्तियों को एकजुट करने की आवश्यकता है।

उपपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड राज्य पिछ्ले 25 सालों से अस्तित्व में है। इन वर्षों में राज करने वाले पूंजीपति माफियाओं, परस्त सरकारों ने राज्य की भारी दुर्दशा कर दी है। विकास के नाम पर केवल भ्रष्टाचार, मनमानी चरम पर है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं, न्यूनतम वेतन के लिए संघर्ष करने वाले लोगों की आवाज़ नहीं सुनी जा रही है जो गंभीर चिंता का विषय है। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में खेती किसानी पूरी तरह चौपट हो गई है।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि परिवर्तन पार्टी राज्य में छात्र, युवा, महिलाओं और वंचित वर्गों, मजदूरों, किसानों के अधिकारों की रक्षा एवं उत्तराखंड राज्य की अस्मिता की रक्षा के लिए इस हिमालयी राज्य की अवधारणा को साकार करने के लिए उक्रांद समेत सभी सकारात्मक शक्तियों के साथ एकजुटता की हिमायती है।