Chardham Yatra 2025: इस बार चार धाम की यात्रा करने पहुंचे 2 लाख अधिक श्रद्धालु, आपदाओं पर आस्था पड़ी भारी

बीते अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच काफी तनाव पैदा हुआ जिसका असर हेमकुंड साहब समय चार धाम यात्रा पर भी…

IMG 20240503 WA0006

बीते अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच काफी तनाव पैदा हुआ जिसका असर हेमकुंड साहब समय चार धाम यात्रा पर भी देखने को मिला। इसके बाद वर्षा काल में आपदा के हालात पैदा हो गए लेकिन फिर भी तमाम चुनौतियों के बाद श्रद्धालुओं की आस्था नहीं डगमगाई।

चार धाम की यात्रा में वर्ष 2024 की तुलना में इस बार 200000 अधिक श्रद्धालु पहुंचे। हेमकुंड साहब में यह वृद्धि लगभग 91 हजार देखने को मिली। उत्तरकाशी में धराली आपदा के कारण गंगोत्री व यमुनोत्री पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी थोड़ी कमी देखने को मिली। इस वर्ष गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट 30 अप्रैल केदारनाथ के दो मई, बदरीनाथ के चार मई और हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खोले गए।

इससे पहले ही पहलगाम में आतंकी हमले के चलते भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बन गया था। ऐसे में सुरक्षित यात्रा चलाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती रहा। इसके बाद 15 जून से वर्षा का दौर शुरू हो गया। केदारनाथ व गंगोत्री-यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर बड़ी संख्या में भूस्खलन जोन उभरने के कारण कदम-कदम पर खतरा बना रहा।


इसी बीच 5 अगस्त को धराली आपदा की वजह से भारी तबाही देखने को मिली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पूरा सुरक्षा बचाव कार्य किया गया लेकिन बद्रीनाथ केदारनाथ हेमकुंड साहब की यात्रा को सुचारू रुप से तब भी चलाया गया। यही कारण है की आपदाओं के बावजूद केदारनाथ बद्रीनाथ समेत हेमकुंड साहब में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु पहुंचे।


हेमकुंड साहिब समेत चारधाम में इस वर्ष रिकार्ड श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद थी, इसलिए पुलिस विभाग की ओर से शुरुआत में ही रेंज कार्यालय में यात्रा कंट्रोल रूम बना दिया गया। इसके नोडल अधिकारी का जिम्मा संभाला पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल राजीव स्वरूप ने। सभी धामों के सीसीटीवी कैमरों से लाइव फीड लेकर कंट्रोल रूम के माध्यम से मानिटरिंग की गई।

कहीं भी समस्या दिखने पर तत्काल टीमों को भेजा गया। जगह-जगह यात्रा मार्गों पर पुलिस बल, एसडीआरएफ, जल पुलिस, फायर सर्विस, आतंकवादी रोधी दस्ता, बम निरोधक दस्ता व पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की गई।


यात्रियों का तुलनात्मक विवरण
धाम – वर्ष 2024 – वर्ष 2025 – कमी/बढ़ोतरी
यमुनोत्री – 7,14,755 – 6,44,637 – कमी 70,118
गंगोत्री – 8,15,273 – 7,58,249 – कमी 57,024
केदारनाथ – 16,52,076 – 17,68,795 – बढ़ोतरी 1,16,719
बदरीनाथ – 14,35,341 – 16,32,981 – बढ़ोतरी 1,97,640
हेमकुंड साहिब – 1,83,722 – 2,74,441 – बढ़ोतरी 90,719


तमाम आपदाओं के बाद भी श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा ही रही विभाग ने पूर्व में ही यात्रा की तैयारी शुरू कर दी। कंट्रोल रूम के साथ-साथ व्यवस्था बनाने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया और सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से हुआ।