पहाड़ के युवाओं ने फिर मनवाया दम , सैन्य प्रशिक्षण केंद्र से निकली नई फौजी पीढ़ी , अग्निवीर भर्ती में एक जिले के पचपन से ऊपर युवाओं की कामयाबी

जिले में सैन्य भर्ती की तैयारी कराने वाली यूथ इंडिया अकादमी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि मेहनत और सही प्रशिक्षण…

IMG 20251122 154841

जिले में सैन्य भर्ती की तैयारी कराने वाली यूथ इंडिया अकादमी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि मेहनत और सही प्रशिक्षण से पहाड़ का युवा किसी भी चुनौती को पार कर सकता है। सेवानिवृत्त कैप्टन नारायण सिंह की देखरेख में चल रही यह निश्शुल्क अकादमी 2017 से लगातार युवाओं को सेना में जाने का रास्ता दिखा रही है , और इस बार आर्मी अग्निवीर भर्ती में यहां के पचपन से ज्यादा युवाओं का अंतिम चयन होने की खबर ने पूरे क्षेत्र में खुशी भर दी।

शनिवार को जब चयनित युवा अकादमी लौटे , तो पूरा मैदान उत्साह और गर्व से भरा हुआ था। अपने परिणाम साझा करते हुए युवाओं ने बताया कि यह उपलब्धि उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है , और इस सपने को सच करने में कैप्टन नारायण सिंह का बहुत बड़ा योगदान है। कैप्टन ने भी युवाओं की सफलता को उनकी मेहनत , अनुशासन और लगन का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि पहाड़ का युवा हमेशा मेहनत करने में सबसे आगे रहता है , उसे सिर्फ मार्गदर्शन और मौका चाहिए। अग्निवीर भर्ती में बड़ी संख्या में चयन इसी का प्रमाण है कि लगातार अभ्यास किया जाए , तो कोई लक्ष्य दूर नहीं होता।

ग्रामीण इलाकों से आए युवाओं ने बताया कि अकादमी में सुबह से देर शाम तक चलने वाली दौड़ , शारीरिक अभ्यास , लिखित तैयारी और मानसिक अनुशासन ने उन्हें हर कठिन परिस्थिति को संभालने लायक बनाया। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम और कैप्टन नारायण सिंह के सख्त लेकिन सही मार्गदर्शन को दिया। मैदान में मौजूद युवाओं के चेहरों पर जो खुशी झलक रही थी , उसे देखकर परिवार वाले और स्थानीय लोग भी गर्व से भर उठे। पहाड़ जैसे सीमित संसाधनों वाले क्षेत्र से इतनी बड़ी संख्या में युवाओं का चयन होना लोगों के अनुसार एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।