रैमजे इंटर कॉलेज के छात्रों को वितरित की गई गणवेश

अल्मोड़ा: स्वर्गीय हीरालाल शाह जी स्वर्गीय राजेश्वरी शाह स्वर्गीय भास्कर प्रसाद शाह की स्मृति में प्रोत्साहन सामग्री वितरण समारोह 2025 रैमजे इण्टर कालेज, अल्मोडा में…

Screenshot 2025 1122 151204


अल्मोड़ा: स्वर्गीय हीरालाल शाह जी स्वर्गीय राजेश्वरी शाह स्वर्गीय भास्कर प्रसाद शाह की स्मृति में प्रोत्साहन सामग्री वितरण समारोह 2025 रैमजे इण्टर कालेज, अल्मोडा में किया गया।


इस अवसर पर विद्यालय के सभागार में छात्रों को गणवेश वितरित किया गया, छात्रों को प्रोत्साहन के तहत गणवेश वितरण कार्यक्रम स्वर्गीय हीरालाल शाह स्वर्गीय राजेश्वरी शाह स्वर्गीय भास्कर प्रसाद शाह की स्मृति में वर्ष 2017 से लगातार प्रदान किया जा रहा है।


वर्तमान में सिद्धार्थ शाह एवं श्री हेम चन्द्र शाह द्वारा इस प्रोत्साहन कार्य को छात्रहित में किया जा रहा है।

Screenshot 2025 1122 151032


इस समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रैमजे इण्टर कालेज, अल्मोडा साज सिंह द्वारा की गई एवं पूर्व प्रधानाचार्य वी०टी०विल्सन, रैमजे इण्टर कालेज, अल्मोडा, प्रकाश चन्द्र जोशी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, आनन्द सिंह बगड़वाल, हेम चन्द्र शाह, नीरज पंत द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया, समारोह में स्वर्गीय भास्कर शाह के बहुमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया, इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापक और स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे।