अल्मोड़ा में सल्ट इलाके से गुरुवार शाम एक ऐसी खबर सामने आई जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। मानिला के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा के नीचे बच्चे खेल रहे थे, तभी उन्हें जंगल की तरफ कुछ अजीब सामान पड़ा दिखाई दिया। बच्चों ने बिना देर किए स्कूल के प्रधानाचार्य को बताया और प्रधानाचार्य ने तुरंत सल्ट थाने को इसकी खबर दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और एहतियात के तौर पर आसपास का पूरा इलाका घेरकर सुरक्षित कर लिया।
पुलिस ने जब जगह की तलाशी शुरू की तो वहां से 161 जिलेटिन रॉड निकलीं। इतनी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जंगल में मिलने से लोग दहशत में आ गए। मामले को गंभीर मानकर पुलिस ने अगले ही दिन बम डिस्पोजल स्क्वायड और डॉग स्क्वायड को बुलाया। विशेषज्ञ टीमों ने मौके की बारीकी से जांच की और जिलेटिन रॉड के नमूने इकट्ठा कर टेस्ट के लिए भेज दिए।
इसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि जंगल में इतनी बड़ी मात्रा में जिलेटिन रॉड आखिर पहुंची कैसे और किस मकसद से लाई गई थी। आम तौर पर इनका इस्तेमाल सड़क निर्माण या पहाड़ काटने के काम में होता है, लेकिन स्कूल के पास जंगल में इनका मिलना पुलिस को भी हैरानी में डाल रहा है।
जांच टीम हर दिशा में काम कर रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ शुरू हो गई है। पुलिस का कहना है कि किसी भी संभावना को छोड़ नहीं दिया जाएगा और पूरे इलाके की निगरानी बढ़ा दी गई है।
एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने लोगों से कहा है कि अफवाहों से दूर रहें और किसी भी तरह की जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को बताएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच में जो भी सामने आएगा, उसे साफ तौर पर लोगों के साथ साझा किया जाएगा।
इस पूरे मामले में बच्चों की समझदारी बड़ी वजह बनी और समय रहते खतरा टल गया। पुलिस की तुरंत कार्रवाई ने भी लोगों में भरोसा बढ़ाया है। फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश जारी है कि विस्फोटक सामग्री कहां से आई और इसका इस्तेमाल किस लिए होने वाला था। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
