देहरादून इनोवा टक्कर में एक साल बाद पुलिस ने कोर्ट में सौंपा मामला, छह जवान जिंदगियां निगल चुकी घटना फिर आई चर्चा में

देहरादून में पिछले साल ओएनजीसी चौक पर हुई उस खौफनाक रात की याद आज भी लोगों के दिल दिमाग में ताज़ा है, जब एक इनोवा…

देहरादून में पिछले साल ओएनजीसी चौक पर हुई उस खौफनाक रात की याद आज भी लोगों के दिल दिमाग में ताज़ा है, जब एक इनोवा और कंटेनर की टक्कर में छह जवान जिंदगियां मौके पर ही थम गई थीं। करीब एक साल बाद अब कैंट कोतवाली पुलिस ने इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

पुलिस ने ट्रक चलाने वाले राजकुमार , ट्रक के मालिक नरेश और हादसे वाली रात वाहन को किराए पर लेने वाले अभिषेक को आरोपी बनाकर चार्जशीट कोर्ट में दी है। पुलिस का कहना है कि चार्जशीट दाखिल होने के बाद ट्रायल भी जल्दी चालू हो जाएगा , पूरी फाइल करीब पांच सौ पन्नों की है और इसमें साठ लोगों को गवाह बनाया गया है।
यह मामला 11 नवंबर 2024 की रात का है , जब ओएनजीसी चौक पर इनोवा और कंटेनर की जोरदार भिड़त हुई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में बैठे छह युवक युवतियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी , जबकि एक साथी गंभीर हालत में बच गया था। उसे पिछले एक साल से निजी अस्पताल में रखा गया है और हालत ऐसी है कि न ठीक से बोल पा रहा है , न समझ पा रहा है। इस हादसे में कांवली रोड की 20 साल की कामाक्षी भी चली गई थी , जो घर की इकलौती बेटी थी।

हादसे का एक साल पूरा होने पर उसके पिता , अधिवक्ता तुषार सिंघल ने पुलिस पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि पुलिस ने सिर्फ क्लीनर को पकड़कर दिखावा किया , जबकि कार्रवाई ट्रक मालिक पर होनी चाहिए थी। उनका आरोप था कि पुलिस ने न चार्जशीट दी , न बयान लिए।


इन्हीं आरोपों के बीच अब पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है। कैंट कोतवाली प्रभारी कमल लूंठी ने बताया कि ट्रक चालक राजकुमार , मालिक नरेश और वाहनों को किराए पर दिलाने वाले अभिषेक के खिलाफ चार्जशीट जमा कर दी गई है , अब केस का ट्रायल भी जल्द शुरू होगा। पुलिस की ओर से पांच सौ पन्नों की इस फाइल में साठ गवाह शामिल किए गए हैं।


इस हादसे में जिन छह लोगों की जान गई , उनमें गुनीत , कुणाल कुकरेजा , ऋषभ जैन , नव्या गोयल , अतुल अग्रवाल और कामाक्षी शामिल थे। घायल सिद्धेश अग्रवाल की हालत आज भी ठीक नहीं हुई है और उसका इलाज अभी भी चल रहा है।