अपने दोस्तों और पड़ोसियों के मजाक की वजह से एक पति हत्यारा बन गया। बताया जा रहा है कि उसके घर बेटा पैदा हुआ था जिसका रंग गोरा था। इस पर लोगों ने उसका मजाक बनाना शुरू कर दिया जिसके बाद इस सवाल का जवाब उसने अपनी पत्नी से मांगा इसके बाद शक के चलते उसने अपनी पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी।
यह घटना बिहार के कटिहार जिले आबादपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस भी पहुंची पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है और उसकी तलाश भी शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी गांव के रहने वाले सुकुमार दास की पत्नी को तीन महीने पहले बेटा हुआ था। इससे पहले उनके एक बेटा था, जो गोरा नहीं था। सुकुमार भी गोरा नहीं था, लेकिन दूसरा बेटा गोरा पैदा हुआ।
गोरा बेटे को देखकर सुकुमार को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने लगा। वही इस मामले में सुकुमार के दोस्तों और पड़ोसियों ने उसका काफी मजाक बनाया। इसके बाद सुकुमार को यकीन होने लगा कि यह बच्चा उसका नहीं है। उसने अपनी पत्नी मौसमी से बार-बार लड़ना शुरू कर दिया और बच्चे के असली पिता के बारे में पूछने लगा।
इस दौरान मौसमी का कहना है कि यह बच्चा उसी का है मगर सुकुमार ने यकीन नहीं किया। उसने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक किया और रोजाना लड़ाई होने लगी जिसके बाद मौसमी अपने पिता को बुलाकर अपने मायके नारायणपुर चली गई।
करीब 3 महीने से इसी बात को लेकर सुकुमार और मौसमी के बीच झगड़ा चल रहा था।घटना को लेकर सुकुमार दास के ससुर षष्टी दास ने बताया कि बुधवार को उसका दामाद उसके घर आया था, जहां ससुराल वालों ने भी बच्चें को लेकर उसे समझाया। रात में सभी खाना पीना खाकर सोने चले गए थे। आरोप है कि रात में दामाद ने बेटी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट में भी कई वार किए।
अगले दिन जब परिजन उठे तो उन्होंने देखा की बेटी का कमरा खुला हुआ है। अंदर से बच्चें के रोने की आवाज आ रही है। परिवार वाले जब कमरे में गए तो हैरान रह गए। उन्होंने अपनी बेटी को मृत अवस्था में देखा जबकि आरोपी दामाद मौके से फरार हो गया था परिवार वालों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतका के पिता की शिकायत पर सनकी दामाद के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी पति की संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
