17 सेकंड तक हिलती रही धरती, कोलकाता समेत बंगाल के कई जिलों में आया भूकंप

कोलकाता समेत बंगाल के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 10 मिनट पर यह झटके आए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप…

earthquake hits kolkata and several other districts of bengal earthquake shakes for 17 seconds



कोलकाता समेत बंगाल के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 10 मिनट पर यह झटके आए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई।


बताया जा रहा है कि 17 सेकंड तक धरती हिलती रही। इस भूकंप का केंद्र बांग्लादेश था, जर्मन रिसर्च सेंटर ऑफ जिओ साइंस ने बताया है कि शुक्रवार को बांग्लादेश में 5.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था।


आपको बता दे कि भूकंप के झटके बंगाल के कई जिलों में महसूस किए गए। कोलकाता और अन्य जिलों में भी लोग डर की वजह से घरों से बाहर निकाल कर खड़े हो गए। बताया जा रहा है कि अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है।


गौरतलब है कि शुक्रवार तड़के सुबह पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।पाकिस्तान में शुक्रवार सुबह तड़के जोरदार भूकंप के झटके लगे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार सुबह तड़के पाकिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 135 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।