गजब की रैली, जनता की ताकत :: चौखुटिया में स्वास्थ सुविधाओं को लेकर सड़क पर उमड़ा सैलाब

चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं की बहाली की मांग को लेकर आंदोलन 51 वें दिन में पहुँच गया है।लोगों में आंदोलन के प्रति कितना विश्वास और…

Screenshot 2025 1121 151132


चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं की बहाली की मांग को लेकर आंदोलन 51 वें दिन में पहुँच गया है।
लोगों में आंदोलन के प्रति कितना विश्वास और समर्थन है यह महारैली के दिन उमड़ी भीड़ ने दिखा दिया।


अल सुबह से ही यहां लोग आंदोलन स्थल पर एकजुट होने लगे थे और समय बीतने के साथ ही लोगों का हुजूम बढ़ता ही रहा तो महारैली में बड़ी ताकत की तरह दिखा।


शुक्रवार को सरकार की उपेक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के खिलाफ जनता सड़कों पर उमड़ पड़ी। इस दौरान बोल पहाड़ी, हल्ला बोल के गगनभेदी नारे गूंजने लगे।
रैली में बड़ी संख्या में उमड़ी महिलाओं की भीड़ सबसे बड़ी ताकत रहीं।


महिलाओं ने काले झंडे लहराकर सरकार को सीधी चेतावनी दी। महिलाओं ने कहा कि उपजिला अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी, विशेषज्ञों का अभाव, प्रसव और आपातकाल के समय बढ़ती परेशानी अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान उपस्थित युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुजुर्गों और जनप्रतिनिधियों ने एक सुर में कहा कि चौखुटिया उपजिला अस्पताल की बदहाली सरकार की नीयत और नीति दोनों पर सवाल खड़े करती है।


यह है लोगों की मांग

मालूम हो कि चौखुटिया के लोग अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात करने, जांच सुविधाओं का को बढ़ाने, उपकरणों की कमी को दूर करने, गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों को स्थानीय अस्पताल में ही सुविधा देने की मांग कर रहे है। लोगों का कहना था कि स्वास्थ्य जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है, यह खुद सरकार की उदासीनता का जीता-जागता प्रमाण है।

ऐलान हुआ कि अब नहीं रुकेगा आंदोलन


आंदोलनकारियों ने कहा कि यदि सरकार ने अब भी ठोस कदम नहीं उठाए तो आंदोलन और व्यापक होगा, और जनसभा से लेकर धरना-प्रदर्शन तक हर कदम उठाया जाएगा। ऑपरेशन स्वास्थ्य लगातार बड़े जनसमर्थन के साथ अब एक सशक्त जनआंदोलन का रूप ले चुका है।


इस दौरान आंदोलनकारी भुवन कठायत और जिपं सदस्य सरस्वती किरौला ने कहा कि
अब सरकार जनता की आवाज को दबा नहीं सकती। यह हमारे अधिकारों की लड़ाई है। गेवाड़ के लोग और मातृशक्ति अब जाग गई है ।
रैली पूरी तरह अनुशासित और शांतिपूर्ण रही।

प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया। कोतवाल अशोक कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस मौके पर भगवत सिंह, जीवन सिंह नेगी, चंदन सिंह ठाकुर, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, हेमा कठायत, अशोक कुमार,कांता रावत, मनीष कंडारी, गजेंद्र नेगी, राम देवी‌ सहित विभिन्न ग्रामों के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे।


(
रिपोर्ट – विभिन्न समाचार स्रोतों, जनता सें संवाद और सोशल मीडिया से संकलित)