17 साल की जान्हवी ने यूट्यूब से सीखी स्केटिंग, 11 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए

चंडीगढ़ की 17 साल की जानवी जिंदल ने खेलों की दुनिया में नया मुकाम हासिल कर लिया है, बिना किसी बड़ी ट्रेनिंग या स्पॉन्सर के…

17 year old janhvi learned skating from youtube holds 11 guinness world records


चंडीगढ़ की 17 साल की जानवी जिंदल ने खेलों की दुनिया में नया मुकाम हासिल कर लिया है, बिना किसी बड़ी ट्रेनिंग या स्पॉन्सर के सिर्फ YouTube वीडियो और फुटपाथ पर घंटों प्रैक्टिस करके स्केट्स पर अपने हुनर को साबित किया।

जानवी आज भारत की सबसे ज्यादा गिनीज़ रिकॉर्ड वाली खिलाड़ी बन चुकी हैं, उनके नाम 11 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं, जो भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने अपने खेल का सफर पूरी तरह खुद सीखकर तय किया, आस-पास की सड़कों और खुले मैदानों में घंटों अभ्यास किया और स्केट्स पर भांगड़ा और योग जैसे नए अंदाज अपनाए, जिससे वह देश की सबसे इनोवेटिव फ्रीस्टाइल स्केटर्स में शामिल हो गईं।

16 साल की उम्र में जानवी ने गिनीज़ रिकॉर्ड की शुरुआत की और 18 साल की उम्र तक वह अंडर-18 रिकॉर्ड होल्डर आर्यन शुक्ला को पीछे छोड़ चुकी थीं। अब उनके नाम कुल 21 बड़े रिकॉर्ड हैं, जिनमें 11 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, 8 इंडिया बुक रिकॉर्ड्स, 1 एशिया बुक रिकॉर्ड और 1 वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स शामिल हैं। इसके अलावा वह नेशनल चैंपियन भी हैं, पढ़ाई में तेज हैं और सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा हैं।


जानवी ने हाल ही में अपने रिकॉर्ड तोड़ने के अनुभव और मानसिक मजबूती के बारे में बताया। उनके सबसे चुनौतीपूर्ण रिकॉर्ड्स में से एक था 30 सेकंड में सबसे ज्यादा स्पिन करना, जिसमें उन्होंने अपना पिछला रिकॉर्ड 32 तोड़कर 43 स्पिन पूरे किए और नए बेंचमार्क बनाए। वह अपने पिता को प्रेरणा मानती हैं और रोज़ाना 3-4 घंटे अभ्यास करती हैं, लगातार नए स्टाइल डेवलप करती हैं और अपनी प्रिसिजन सुधारती हैं। नौ साल स्केटिंग करने के बाद उन्होंने अपने समुदाय के कई बच्चों को भी स्केटिंग अपनाने के लिए प्रेरित किया है।