उत्तराखंड में बारातियों से भरी गाड़ी खाई में गिरने से दो की मौत, इलाके में शोक की लहर

उत्तराखंड के चमोली जिले में हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर बुधवार देर शाम एक बारात से लौट रही मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा…

Horrific accident in Uttarakhand: Boulders fell on Bolero loaded with passengers, 2 killed – 3 injured

उत्तराखंड के चमोली जिले में हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर बुधवार देर शाम एक बारात से लौट रही मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में सवार पांच लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए मौके पर पहुंये और पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई।

एसडीएम ज्योतिर्मठ चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने खाई में उतर कर घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायल कमलेश सिंह और मिलन को तुरंत ज्योतिर्मठ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जबकि एक अन्य घायल को उपचार के लिए ले जाया गया।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि गोपेश्वर जिला चिकित्सालय को अलर्ट कर दिया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर घायलों का तत्काल इलाज किया जा सके। हादसे में मृतकों की पहचान कन्हैया सिंह और ध्रुव के रूप में हुई है। दोनों की मौत से गांव में शोक की लहर है और परिजन अब भी सदमे में हैं।