अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से लाने के बाद NIA ने अदालत में किया पेश,11 दिन की रिमांड मंजूर

अमेरिका से वापस लाए गए अनमोल बिश्नोई को दिल्ली पहुंचते ही NIA ने अपनी हिरासत में ले लिया था। इसके बाद बुधवार शाम उसे पटियाला…

after-bringing-anmol-bishnoi-from-america-nia-produced-him-in-the-court-11-days-remand-granted

अमेरिका से वापस लाए गए अनमोल बिश्नोई को दिल्ली पहुंचते ही NIA ने अपनी हिरासत में ले लिया था। इसके बाद बुधवार शाम उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान जांच एजेंसी ने उसे 15 दिन तक रिमांड पर रखने की मांग रखी , लेकिन अदालत ने फिलहाल 11 दिन की रिमांड मंजूर की। अनमोल की पेशी विशेष न्यायाधीश प्रशांत शर्मा की अदालत में हुई , जहां उसकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी की गई।

अनमोल बिश्नोई को अमेरिका ने भारत के हवाले किया था। वह पिछले साल नवंबर से वहां हिरासत में था , और कई बड़े मामलों में भारत की एजेंसियों को उसकी तलाश थी। बताया जा रहा है कि वह सलमान खान के घर हुई फायरिंग , सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड , एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश जैसे मामलों में वांछित था। अमेरिका से निर्वासन के बाद वह जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा , NIA की टीम ने उसे तुरंत पकड़ लिया।


जांच एजेंसी काफी समय से उसकी भूमिका की जांच कर रही है। 2023 में NIA ने उसके खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था , जिसमें कहा गया था कि अनमोल ने 2020 से 2023 के बीच गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की मदद करते हुए देश में कई गंभीर वारदातों को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई थी। अब एजेंसी उसकी गतिविधियों और नेटवर्क से जुड़ी और भी जानकारियां हासिल करने की कोशिश में है।