आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में मंगलवार को खासा रौनक दिखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में पहुंचे थे , उनके साथ मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू मौजूद थे,वहीं डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी मंच पर दिखे । भीड़ का ध्यान तब और बढ़ गया जब ऐश्वर्या राय कार्यक्रम में पहुंचीं।
स्टेज पर आते ही ऐश्वर्या राय ने पीएम मोदी के पैर छुए । इस पूरे पल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब फैल रहा है । लोग इस वीडियो पर अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं । इसके बाद ऐश्वर्या ने मंच से अपनी बात रखी और पांच बातों का जिक्र किया जिन्हें उन्होंने जीवन की मुख्य बातें बताया।
उन्होंने कहा कि अनुशासन , समर्पण , निष्ठा , संकल्प और भेदभाव को छोड़ना इंसान को बेहतर बनाता है । उनका कहना था कि समाज में प्यार फैलाना सबसे जरूरी है ।
ऐश्वर्या ने जाति और धर्म पर बात करते हुए कहा कि इस दुनिया में सिर्फ एक जाति है और वह है इंसान की जाति । उन्होंने कहा कि एक ही धर्म है और वह है प्रेम का धर्म । एक ही भाषा है और वह है दिल की भाषा और ईश्वर भी एक ही है जो हर जगह है।उनकी बातों को सुनकर सभागार में लंबी तालियां गूंजती रहीं।
ऐश्वर्या राय और उनका परिवार लंबे समय से श्री सत्य साईं बाबा के अनुयायी रहे हैं । उनके माता पिता भी बाबा के भक्त माने जाते हैं । बताया जाता है कि ऐश्वर्या के जन्म के बाद उनके माता पिता पुट्टपर्थी में आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।ऐश्वर्या खुद भी बचपन में बाबा के संस्थान में बाल विकास की छात्रा रहीं,जहां उन्होंने धर्मशास्त्र की शिक्षा ली थी।मिस वर्ल्ड बनने के बाद भी वे पुट्टपर्थी आई थीं।
उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो ऐश्वर्या ने 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी। उनकी बेटी आराध्या का जन्म 16 नवंबर 2011 को हुआ। हाल ही में आराध्या का जन्मदिन था और अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर खास संदेश के साथ उसे बधाई दी थी।
