आधार कार्ड में सिर्फ तस्वीर और क्यूआर कोड रहेंगे, UIDAI के CEO ने साझा किया नया नियम

आधार कार्ड को लेकर बड़ा बदलाव होने वाला है और इस बदलाव का सीधे मतलब आपकी निजता से है। अब जो आधार कार्ड मिलेगा, उस…

aadhaar-card-will-only-have-a-photo-and-qr-code-uidai-ceo-shared-the-new-rule


आधार कार्ड को लेकर बड़ा बदलाव होने वाला है और इस बदलाव का सीधे मतलब आपकी निजता से है। अब जो आधार कार्ड मिलेगा, उस पर आपकी फोटो और एक क्यूआर कोड के अलावा कुछ भी नहीं दिखाई देगा। न आपका पता रहेगा, न जन्मतिथि, न कोई और पहचान से जुड़ी जानकारी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति या संस्था आपके आधार की कॉपी देखकर आपकी निजी जानकारी तक न पहुंच सके।

कई जगहों पर आधार की फोटोकॉपी गलत तरीके से इस्तेमाल होती रही है, खासकर होटलों में, सिम बेचने वालों के पास, या फिर किसी कॉन्फ्रेंस और कार्यक्रम में पहचान के नाम पर। नया सिस्टम आने के बाद यह सब खत्म हो जाएगा।


UIDAI इस बदलाव को दिसंबर से लागू करने की तैयारी में है। हाल ही में एक ऑनलाइन कार्यक्रम में UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण ऐसा नियम लाने पर काम कर रहा है जिससे किसी को भी ऑफलाइन आधार वेरिफिकेशन का बहाना बनाकर आपकी प्राइवेट जानकारी इकट्ठा करने की इजाजत न मिले। उनका कहना था कि पहचान के लिए सिर्फ फोटो और क्यूआर कोड ही काफी है क्योंकि जरूरत पड़ने पर पूरा वेरिफिकेशन ऑनलाइन संभव है।

बाकी जानकारी कार्ड पर छापने से फायदा कम और खतरा ज्यादा है क्योंकि वही चीजें आगे गलत तरीके से इस्तेमाल की जाती हैं। उन्होंने कहा कि आधार अधिनियम किसी भी व्यक्ति की बायोमेट्रिक जानकारी या आधार नंबर को ऑफलाइन रखने या स्टोर करने की अनुमति नहीं देता, लेकिन फिर भी कई संस्थाएं आधार की फोटोकॉपी लेकर उसे अपने पास रख लेती हैं। नया नियम आने के बाद इस तरह की प्रथाओं पर पूरी तरह रोक लग जाएगी। अब पहचान दिखानी होगी तो फोटो और क्यूआर कोड काफी रहेगा और बाकी आपकी जानकारी सिर्फ आपके पास रहेगी, किसी और के पास नहीं।