एसएससी की तरफ से दिव्यांग अभ्यर्थियों को मिली राहत, जाने नए नियमों में क्या हुआ बदलाव

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट यानी विकलांगता प्रमाण पत्र से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। एसएससी ने अब…

n68952676317634562975610d28b58fe07b87f745904e8487d2726c98fcad414da3b4094c4b034e4b781d1c

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट यानी विकलांगता प्रमाण पत्र से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। एसएससी ने अब नए फॉर्मेट को लागू किया है और इसके साथ ही पीडी अभ्यर्थी के लिए ओन स्क्राइब’ यानी स्वयं लेखक सुविधा को भी दोबारा शुरू कर दिया है। यह बदलाव दिव्यांग जनों के अधिकारिता विभाग द्वारा जारी नई गाइडलाइंस के बाद किए गए हैं।


आयोग ने बताया है कि नए नियम लाखों अभ्यर्थियों की दस्तावेज प्रक्रिया को आसान बनाएगा। सिस्टम में पहले इस्तेमाल होने वाले तीन फॉर्म की जगह अब केवल दो फार्म ही शामिल किए गए हैं। अब सिंगल डिसेबिलिटी वाले अभ्यर्थी के लिए फॉर्म 5 और मल्टीपल डिसेबिलिटी वाली भर्ती के लिए फॉर्म 6 इस्तेमाल किया जाएगा। यह दोनों फॉर्म पुराने फॉर्म 5 और 6 और 7 की जगह सभी एसएससी परीक्षा में मान्य होंगे।


आयोग ने यह भी कहा कि इससे सत्यापन प्रक्रिया सरल हो जाएगी। बताया जा रहा है कि अभ्यार्थी जिनकी परीक्षाओं का नोटिफिकेशन 16 अक्टूबर 2024 के बाद जारी हुआ है और जिनकी भर्ती प्रक्रिया चल रही है, वह नए या पुराने फॉर्मेट दोनों में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


इस अंतरिम व्यवस्था का उद्देश्य उन अभ्यर्थियों को राहत देना है जिन्हें समय पर नया प्रमाण पत्र बनवाने में कठिनाई हो सकती थी। ओन स्क्राइब सुविधा को भी नए नियमों के साथ बहाल कर दिया गया है। यह सुविधा उन सभी परीक्षाओं के लिए लागू होगी जिनका नोटिफिकेशन 31 दिसंबर तक जारी हुआ है।

दिव्यांगजन विभाग की ओर से आई स्पष्टता के बाद यह फैसला लिया गया है।


अब अभ्यार्थी अपनी पसंद का स्क्राइब ला सकेंगे लेकिन इसके लिए कुछ नए नियमों का पालन करना जरूरी होगा। नए नियमों के तहत स्क्राइब की उम्र उस परीक्षा के स्तर के अनुरूप होनी चाहिए। मैट्रिक और इंटर स्तर की परीक्षाओं के लिए स्क्राइब की अधिकतम उम्र 20 वर्ष रखी गई है। वहीं ग्रेजुएट स्तर की परीक्षाओं के लिए यह उम्र सीमा 22 वर्ष होगी।


सभी के लिए आधार आधारित सत्यापन जरूरी है यदि परीक्षा केंद्र पर आधार सत्यापन नहीं होगा तो अभ्यार्थियों को आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए स्क्राइब को लेना होगा या बिना स्क्राइब परीक्षा देनी होगी। इसके अलावा आयोग ने जूनियर इंजीनियर और दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ की एसआई परीक्षा के लिए स्लॉट चयन सुविधा भी शुरू कर दी है।


एसआई परीक्षा के लिए यह विंडो 21 नवंबर रात 11 बजे तक खुली रहेगी। एसएससी कैलेंडर के अनुसार जूनियर इंजीनियर परीक्षा 3 से 6 दिसंबर के बीच और एसआई परीक्षा 9 से 12 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी।